Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi | एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023

इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए एक सूचना जारी कर दी है। यह एयरफोर्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है, इसमें लड़के (Male) और लडकिया (Female) दोनों अप्लाई कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 07 नवम्बर 2022 से जारी है, और 23 नवम्बर 2022 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना online आवेदन एयरफोर्स कि offical website से या नीचे दिए गये लिंक से कर सकते है। इस लेख में हम Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi के बारे में हम जानेगे।

Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi
Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi

[ez-toc]

Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi

यदि आप इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर का एग्जाम देने जा रहे है तो आपको इसके पूरे सिलेबस और भर्ती से सम्बंधित सारी  जानकारी अवस्य होनी चाहिए। ताकि आगे चल के आपको air force x और y दोनों ग्रुप के syllabus में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। परन्तु इसके सिलेबस कि जानकारी से पहले आएये इस भर्ती के अन्य महत्वपूर्ण पहलू पर नजर डालते है।

Agnipath Scheme क्या है ?

भारतीय वायु सेना जिसे अब Indian Air Force Agniveer के नाम से जानते है। दरअसल इसका यह नाम Agnipath Scheme के तहत रखा गया है, जो 14 जून 2022 को भारत सरकार द्वारा लागु किया गया था। इस स्कीम के अंतगर्त भारतीय जल सेना, थल सेना, और वायु सेना में होने वाली भर्ती का नाम क्रमशः Agniveer Navy, Agniveer Vayu, और Agniveer Army होगा और इन भर्तीयो में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को केवल 4 साल के लिए ही सेना में रखा जायेगा। फिर इनमे से 25 % उम्मीदवारों को ही आगे कि सेवा में रखा जायेगा, और बाकि 75 % उम्मीदवारों को रिटायर कर दिया जायेगा।

आवेदन शुल्क

Indian Air Force Agniveer के लिए आवेदन शुल्क सभी के लिए एक सामान ही रखा गया है।

  • सभी उम्मीदवारो के लिए (पुरुष/महिला): 250/-
  • शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

Indian Air Force Agniveer age limit

अग्निवीर वायु के लिए उम्मीदवार कि उम्र 17.5 से 23 साल के बीच में होनी चाहिए। और उम्मीदवार कि जन्म तारीख 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच बीच होनी चाहिए, इसमें दोनों तिथियां भी सम्मिलित हैं। इसके अलवा ऊपरी आयु में छूट के लिए भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022 के विज्ञापन संख्या अग्निवीर वायु सेवन 01/2023 अधिसूचना नियम के अनुसार होगा।

शारीरिक योग्यता- Agniveer airforce physical eligibility

अग्निवीर वायु के लिए सामान्य शारीरिक/चिकित्सीय मानक लड़के और लडकियों के लिए अलग अलग है जो इस प्रकार हैं:-

पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता:-

  • कद: न्यूनतम 152.5 सेमी।
  • छाती: न्यूनतम छाती की परिधि 77 सेमी, और छाती का फुलाव 5 सेमी।
  • दौड़ना- 1.6 किमी 7 मिनट में
  • और 10 दंड (Push-Ups), 10 उठक बैठक (Sit-Ups), और 20 उकड़ूं बैठना (Squats) करना होगा, और प्रत्येक के लिए 1-1 मिनट मिलेगा।

महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता:-

  • कद: न्यूनतम 152 सेमी।
  • दौड़ना- 1.6 किमी 8 मिनट में।
  • और 10 उठक बैठक (Sit-Ups), और 15 उकड़ूं बैठना (Squats) करना होगा, और प्रत्येक के लिए 1-1 मिनट मिलेगा।

शैक्षिक योग्यता – agniveer airforce education qualification

विज्ञान विषयो वाले उम्मीदवारो के लिए –

  • उम्मीदवारों को गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए, जो कि COBSE सदस्य के रूप में सूचीबद्ध शिक्षा बोर्ड से कुल 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ है। (या)
  • इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) एक सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ डिप्लोमा कोर्स (या में) इंटरमीडिएट / मैट्रिक, यदि डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी विषय नहीं है)। (या)
  • गैर-व्यावसायिक विषयों के साथ दो साल के व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण। राज्य शिक्षा बोर्डों / परिषदों से भौतिकी और गणित जो कि COBSE में कुल 50% अंकों के साथ और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ सूचीबद्ध हैं (या इंटरमीडिएट / मैट्रिक में, यदि अंग्रेजी व्यावसायिक पाठ्यक्रम में विषय नहीं है)।

विज्ञान विषय के अलावा वाले उम्मीदवारो के लिए –

  • केंद्रीय / राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी विषय में इंटरमीडिएट / 10 + 2 / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण, कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ COBSE सदस्य के रूप में सूचीबद्ध और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ। (या)
  • COBSE सदस्यों के रूप में सूचीबद्ध शिक्षा बोर्डों से दो साल का व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण, कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ और 50% व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अंग्रेजी में अंक या इंटरमीडिएट / मैट्रिकुलेशन में यदि अंग्रेजी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में विषय नहीं है।

एयरफोर्स अग्निवीर सिलेबस – Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi

यदि आप एयरफोर्स कि तैयारी कर रहे है तो आपको उसके सिलेबस कि सटीक जानकरी होनी आवश्यक है। बल्कि एयर फोर्स ही नही अगर आप किसी भी  comptative exam कि तैयारी कर रहे है तो आपको उसके सिलेबस के अनुसार ही अपनी तयारी करनी चाहिए। इससे उस एग्जाम को क्वालीफाई करने के चांसेस बढ़ जाते है।

इस लेख में हम Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi के बारे में विस्तार से समझेगे। एयरफोर्स X ग्रुप में गणित, इंग्लिश, और साइंस होती है, तथा Y ग्रुप में इंग्लिश और रीजनिंग (गणित, सामान्य ज्ञान, इत्यदि ) होती है। एयरफोर्स X और Y के दोनों के लिए सिलेबस कुछ इस प्रकार है-

Air Force Agniveer Syllabus for X Group –

एयर फोर्स अग्निवीर के X  ग्रुप में गणित, इंग्लिश, और साइंस होती है जो इस प्रकार है-

Air Force Physics Syllabus for X Group –

  • भौतिक दुनिया और मापन
  • गतिकी
  • गति के नियम
  • काम, ऊर्जा और शक्ति
  • कण और कठोर शरीर की प्रणाली की गति
  • आकर्षण-शक्ति
  • पदार्थ के गुण
  • गुरुत्वाकर्षण
  • गैसों के काइनेटिक सिद्धांत का व्यवहार
  • दोलन और तरंगे
  • इलेक्ट्रोस्टाटिक्स
  • विद्युत
  • वर्तमान और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव
  • विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा
  • विद्युतचुम्बकीय तरंगें
  • प्रकाशिकी
  • पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति
  • परमाणु और नाभिक
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों
  • संचार प्रणाली

Air Force Mathematics Syllabus for X Group –

  • सेट, संबंध, और कार्य
  • त्रिकोणमितीय फलन
  • जटिल संख्या और द्विघात समीकरण
  • रेखीय असमानताएँ
  • गणितीय अधिष्ठापन
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • द्विपद प्रमेय
  • अनुक्रम और श्रृंखला
  • आयताकार निर्देशांक की कार्टेशियन प्रणाली
  • सीधी रेखा और रेखाओं का परिवार
  • मंडलियों और मंडलियों का परिवार
  • शंकुधारी खंड
  • तीन आयामी ज्यामिति
  • निश्चित इंटीग्रल
  • इंटीग्रल्स के अनुप्रयोग
  • विभेदक समीकरण
  • गणितीय तर्क
  • रैखिक प्रोग्रामिंग
  • वेक्टर

Air Force Reasoning Syllabus for Y Group –

एयर फोर्स अग्निवीर के Y ग्रुप में इंग्लिश और रीजनिंग होती है, रीजनिंग में तार्किक एवं बुद्धि परिक्षण, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान, एवं अन्य विषयों के प्रश्न रहते है।

तार्किक एवं बुद्धि परिक्षण- 

  • नंबर रैंकिंग
  • समानताएँ
  • संख्या श्रृंखला।
  • घन और पासा
  • अंकगणित तर्क
  • डेटा पर्याप्तता
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण
  • दिशा परीक्षण
  • घड़ियाँ और कैलेंडर
  • समस्या को सुलझाना
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन
  • रक्त सम्बद्ध।
  • उपमा
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • प्रलय
  • चित्रा श्रृंखला संकलन
  • कोडिंग-डिकोडिंग

सामान्य गणित-

  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • ल.स. और म.स.
  • लाभ और हानि
  • समय, दूरी और चाल
  • प्रतिशत
  • सरलीकरण
  • भिन्न
  • त्रिभुज, वर्ग और आयत का क्षेत्रफल
  • सम्पूर्ण पृष्ठ और घनाभ, सिलेंडर, शंकु और गोला
  • प्रायिकता
  • त्रिकोणमिति

सामान्य ज्ञान-

  • भारतीय इतिहास, खेल , भूगोल, पर्यटन, कलाकार, भारतीय राजनीति, नदियाँ, झीलें और समुद्र।
  • भारतीय संसद, साहित्य, आविष्कार और खोज, पर्यावरण के मुद्दे, जीव विज्ञान, प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक भारत में प्रसिद्ध स्थान |
  • सामान्य विज्ञान, देश और राजधानियाँ, नागरिक शास्त्र, भारतीय अर्थव्यवस्था, विरासत, करंट अफेयर्स, प्रसिद्ध दिन और तिथियां |
  • कंप्यूटर का ज्ञान।

एयरफोर्स अग्निवीर ग्रुप X और Y दोनों के लिए English का सिलेबस-

  • Spellings mistakes.
  • Word formation.
  • Antonyms and Synonyms.
  • One-word substitution.
  • Correct usage of articles.
  • Correct usage of Prepositions.
  • Correct usage of adjectives-degrees of comparison.
  • Correct usage of conjunctions.
  • Correct usage of Nouns and Pronouns.
  • Correct usage of numbers (Singular-Plural).
  • Words, which are commonly getting confused in word order.
  • Correct usage of Adverbs.
  • Basic understanding.
  • A short passage followed by questions.
  • To judge understanding.
  • Conference drawing.
  • Use of terminology.
  • Formation.
  • Subject agreement with verb.
  • The pattern of verb and their use.
  • The sequence of tenses.
  • Conversion of visuals – compound, complex, simple, negative, positive.
  • Active and passive voice.
  • Change all types of sentences from active to passive.
  • Changing all types of sentences from passive to active.
  • Idioms and phrases.
  • Using simple idioms.
  • Use of common proverbs.
  • Direct / Indirect Sentence: Statement Change.
  • Converting various types of sentences from direct to indirect.
  • Converting different types of sentences from indirect to direct.

Airforce Y और X Group का Exam Pattern

Airforce का Exam Pattern कुछ इस प्रकार है-

Airforce X Group Exam Pattern-

  • इसकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 70 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका पूर्णांक 70 होगा।
  • लिखित परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 ( एक ) अंक दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में ऋणात्मक अंक 0.25 का प्रावधान किया गया है।
विषय कुल प्रश्न कुल अंक
इंग्लिश 20 20
गणित 25 25
भौतिक विज्ञान 25 25

Airforce Y Group Exam Pattern-

  • इसकी परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका पूर्णांक 50 होगा।।
  • लिखित परीक्षा की अवधि 50 मिनट होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 ( एक ) अंक दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में ऋणात्मक अंक 0.25 का प्रावधान किया गया है।
विषय कुल प्रश्न कुल अंक
इंग्लिश 20 20
रीजनिंग (गणित, सामान्य ज्ञान, इत्यदि ) 30 30

Indian Air Force Agniveer चयन प्रक्रिया

Indian Air Force Agniveer में चयन कि प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित (CBT) परीक्षा  होगी। दूसरे चरण में आपको शरीरिक दक्षता (Physical Eligibility) के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद तीसरे चरण में आपको चिकित्सा (Medical) जांच के लिए बुलाया जाएगा। ये सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद फाइनल मेरिट (All India Ranking) के आधार पर आपका चयन होगा।

Agniveer Air Force Salary-अग्निवीर वायु सेना का वेतन

इस नई योजना के तहत नामांकित अग्निवीर वायु को अग्निवीर पैकेज रु. 30,000/- प्रति माह एक निश्चित वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, जोखिम और कठिनाई भत्ते (आईएएफ में लागू), पोशाक और यात्रा भत्ते
भुगतान भी किया जाएगा।

बीमा, मृत्यु और विकलांगता के लिए मुआवजा-

AGNIVEERVAYU को गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु के रूप में उनकी कार्य की अवधि के लिए 48 लाख का मुआवजा दिया जायेगा।

अग्निवीर कौशल प्रमाणपत्र-

कार्य की अवधि के अंत में, अग्निवीरवायु को एक विस्तृत कौशल-सेट प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जो कर्मियों द्वारा उनकी कार्य की अवधि के दौरान हासिल किए गए कौशल और योग्यता के स्तर को उजागर करेगा।

टर्मिनल लाभ – सेवा निधि पैकेज-

अग्निवीरवायु के कार्य की अवधि पूरी होने पर सरकार द्वारा ‘सेवा निधि’ पैकेज दिया जाएगा, जैसा कि नीचे दर्शाया गया है: –

agniveer air force salary
Agniveer Air Force Falary (Seva Nidhi)

How To Fill Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022- आवेदन कैसे करे?

online फॉर्म भरने के लिए आप हमारे official वेबसाइट ROJGAR WARRIOR पर जा सकते है।

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए)-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)।
  • कक्षा 10 वीं / मैट्रिक पासिंग सर्टिफिकेट।
  • इंटरमीडिएट/10+2 या समकक्ष मार्क शीट
  • 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर मार्क शीट / 2 साल वोकेशनल कोर्स मार्क शीट। (यदि किसी उम्मीदवार के पास ये डिग्री हैं)

अपलोड करने के लिए कुछ स्कैन किए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता है (फोटो और हस्ताक्षर सहित)-

  • Photograph (Jpeg/Jpg) फोर्मेट में और उसकी साईज (10 KB – 50 KB) के बीच में होनी चाहिए।
  • Signature (Jpeg/Jpg) फोर्मेट में और उसकी साईज (10 KB – 50 KB) के बीच में होनी चाहिए।
  • Left-Hand Thumb (Jpeg/Jpg) फोर्मेट में और उसकी साईज (10 KB – 50 KB) के बीच में होनी चाहिए।
  • Class 10th /Matriculation Certificate (Jpeg/Jpg) फोर्मेट में और उसकी साईज (10 KB – 50 KB) के बीच में होनी चाहिए।
  • Intermediate/Equivalent Mark Sheet (Jpeg/Jpg) फोर्मेट में और उसकी साईज (10 KB – 50 KB) के बीच में होनी चाहिए।

नोट:-

  • Indian air force agniveer का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले उपरोक्त दिए गये सभी दस्तावेजो को अपने पास पहले से ही रख लेना चाहिए। और आप भीं ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार Official Notification भी जरुर पढ़ें ले।
  • उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं, वे भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र का फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 पर जाके Apply Online पर click करके बडी ही आसानी से अपना फॉर्म भर सकते है।
  • पहले पंजीकरण करे, और फिर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके फॉर्म को चरण दर चरण बहुत सावधानी से भरें।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले, कृपया पूर्वावलोकन पृष्ठ पर सभी कॉलमों की सावधानीपूर्वक जांच करें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है)।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

Read Also: Sbi PO Application Form 2022 भर्ती की पूरी जानकरी के लिए यहा click करे।

FAQs – उम्मीदवारों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सवाल – एयरफोर्स में कितने मीटर की दौड़ होती है ?

जवाब – एयरफोर्स में 1.6 किमी की दौड़ होती है, जिसमे male कैंडिडेट्स के लिए 6 मिनट और फेमले कैंडिडेट्स के लिए 7 मिनट मिलते है।

सवाल – Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi क्या है ?

जवाब – एयरफोर्स X ग्रुप में गणित, इंग्लिश, और साइंस होती है, तथा Y ग्रुप में इंग्लिश और रीजनिंग (गणित, सामान्य ज्ञान, इत्यदि ) होती है।

सवाल – एयरफोर्स कि सैलरी कितनी होती है ?

जवाब – इस नई योजना के तहत नामांकित अग्निवीर वायु को अग्निवीर पैकेज रु. 30,000/- प्रति माह एक निश्चित वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ भुगतान किया जाएगा।

सवाल – एयरफोर्स X और Y ग्रुप में कितने प्रश्न पूछे जायेगे ?

जवाब – एयरफोर्स के X  ग्रुप में 70 प्रश्न पूछे जाते है, और Y ग्रुप में 50 प्रश्न पूछे जाते है।

सवाल – क्या है 12वी के बाद एयरफोर्स ज्वाइन कर सकता हु ?

जवाब – हँ , आप 12वी के बाद एयरफोर्स ज्वाइन कर सकते है।

इस लेख में हमने Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi एवं एयरफोर्स से सम्बंधित सभी जानकारियों को बहुत ही बारीकी से आसन भाषा में समझा है। उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, आप इससे अपन साथी उम्मीदवारों के साथ शेयर करके उनकी मदद कर सकते है। अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

1 thought on “Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi | एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023”

  1. Pingback: Indian Navy MR SSR 01/2023 भर्ती कि पूरी जानकारी - Rojgar Warrior Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *