Sbi PO Application Form 2022 – Notification, Salary हिंदी में

SBI PO notification 2022

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने 21 सितम्बर 2022 को परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) के कुल 1673 पदों पर भर्ती निकाला है। यह युवाओ के लिए बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। जो उम्मीदवार SBI PO के लिए आवेदन करना चाहते है, वह sbi.co.in के wbsite पर जाके 12 अक्टूबर 2022 से पहले अपना online आवेदन करा सकते है। और sbi po application form 2022 की परीक्षा  17 से 20 दिसम्बर के मध्य होना सुनिश्चित किया गया है।

sbi po 2022 exam date
SBI PO 2022 exam date

[ez-toc]

sbi po application form 2022

sbi po application form 2022 के आवेदन कि प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद इसकी online परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा का आयोजन 17 से 20 दिसम्बर 2022 के मध्य होना सुनिश्चित किया गया है। यह SBI PO की प्रारंभिक परीक्षा होगी, इसमें  पास हुए उम्मीदवार  SBI PO की मुख्य परीक्षा और फिर साइकोमेट्रिक में समिल हो सकते है।

SBI po 2022 भर्ती कि महत्वपूर्ण तिथिया

21 सितम्बर 2022 को sbi po notification 2022 जारी हुआ था। एवं अगले ही दिन 22 सितम्बर 2022 से online आवेदन शुरु हो गए, और online आवेदन कि अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक है। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड दिसम्बर के पहले या दुसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा। और इसकी परीक्षा 17 से 20 दिसम्बर 2022 के मध्य होगा।

SBI po 2022 भर्ती  के लिए शैक्षिक योग्यता

SBI PO 2022 भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी  भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। जो उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन के फ़ाइनल ईयर या लास्ट सेमेस्टर में है तो वह भी यह online आवेदन कर सकते है। ऐसे उम्मीदवारो को इंटरव्यू के दौरान 31 दिसम्बर 2022 से पहले पास होने का प्रूफ देना होगा।

sbi po application form 2022 Vacancy Details – Fees और age limit

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने PO के भर्ती लिए कुल 1673 पदो को निर्धारित किया है। इनमे से 1600 पद रेगुलर और 73 पद बैकलॉग के है। यह भर्ती तिन चरणों में संपन्न कराइ जाएगी, जो क्रमशः प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, एवं साइकोमेट्रिक है।

Fees

  • General / OBC / EWS: 750/-
  • SC / ST/PH: 0/- (Nill)

शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई या ई-चालान के माध्यम से करें।

Age limit

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 30 Years

आयु 02 अप्रैल 1992 से 01 अप्रैल 2001 के बीच होनी चाहिए (इसमें दोनों तिथियां भी सम्मिलित है)
Note:– SBI Probationary Officers Recruitment 2022 Upper age relaxation as per rules.

SBI PO Exam Pattern क्या है?

यह भर्ती तिन चरणों में संपन्न कराइ जाएगी, जो क्रमशः प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, एवं साइकोमेट्रिक है।

प्रारंभिक परीक्षा – Preliminary Examination

प्रश्नों की संख्या – 100 | कुल अंक – 100  | अवधि – 1 घंटा

  • अंग्रेजी भाषा – 30 प्रश्नों के लिए 30 अंक
  •  संख्यात्मक योग्यता – 35 प्रश्नों के लिए 35 अंक
  • रीजनिंग एबिलिटी – 35 प्रश्नों के लिए 35 अंक

मुख्य परीक्षा – Mains Examination

प्रश्नों की संख्या – 155 | कुल अंक – 200 | अवधि – 3 घंटा

  • तर्क और कंप्यूटर योग्यता – 45 प्रश्नों के लिए 60 अंक
  • डेटा विश्लेषण और व्याख्या – 35 प्रश्नों के लिए 60 अंक
  • सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता – 40 प्रश्नों के लिए 40 अंक
  • अंग्रेजी भाषा – 35 प्रश्नों के लिए 40 अंक

अंतिम चरण – समूह अभ्यास और साक्षात्कार (Group Exercises & Interview)

  • समूह अभ्यास  के लिए 20 अंक, और
  • साक्षात्कार के लिए 30 अंक निर्धरित किया गया है।

sbi po application form 2022 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

online फॉर्म भरने के लिए आप SBI PO Exam 2022 Online Form पर click करके हमारे official वेबसाइट पर जा सकते है।

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए)-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)
  • हाई स्कूल प्रमाण पत्र
  • स्नातक प्रमाण पत्र

अपलोड करने के लिए कुछ स्कैन किए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता है (फोटो और हस्ताक्षर सहित)-

  • Photograph (Jpeg/Jpg/Png) फोर्मेट में और उसकी साईज (20 KB – 50 KB) के बीच में होनी चाहिए।
  • Signature (Jpeg/Jpg/Png) फोर्मेट में और उसकी साईज (10 KB – 20 KB) के बीच में होनी चाहिए।
  • Left-Hand Thumb(Jpeg/Jpg/Png)फोर्मेट में और उसकी साईज (10 KB – 20 KB) के बीच में होनी चाहिए।
  • Hand-Written Declaration (Jpeg/Jpg/Png)फोर्मेट में और उसकी साईज 50 KB – 100 KB) के बीच में होनी चाहिए।

नोट: उम्मीदवारों को कागज की एक सफेद पेज पर काली पेन से  नीचे लिखे  Hand-Written Declaration को अपनी हस्तलिपि में लिखना आवश्यक है, और इसे स्कैन कर, ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड करना आवश्यक है।

Hand-Written Declaration –

“I___(Name Of The Candidate), ____(Date Of Birth) Hereby Declare That All
The Information Submitted By Me In The Application Form Is Correct, True, And Valid. I Will
Present The Supporting Documents As And When Required. The Signature, Photograph, And Left-Hand Thumb Impression Is Of Mine”.

आप को sbi po 2022 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले उपरोक्त दिए गये सभी दस्तावेजो को अपने पास पहले से ही रख लेना चाहिए। और आप भीं ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार Official Notification जरुर पढ़ें ले।

  • उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं, वे एसबीआई पीओ (sbi po) परीक्षा 2022 का ऑनलाइन आवेदन पत्र का फॉर्म भर सकते हैं।
  • फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके (या ROJGAR WARRIOR.COM पर जाकर ) आप अपना फॉर्म भर सकते है।
  • और फिर फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप बहुत सावधानी से भरें।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले कृपया पूर्वावलोकन पेज पर सभी कॉलमों को ध्यान से देखें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है।)
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

Read Also: CTET December 2022 Exam हिंदी में जानने के यहाँ click कीजिये 

Download admit card

clich here
Apply Online Click Here
Official Notification Hindi/English
Official Website Click Here
Join Us On Telegram Click Here
Join Us On Facebook Page Click Here
Rojgar Warrior (Official) Click Here

FAQs – उम्मीदवारों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सवाल sbi po 2022 का फॉर्म आवेदन करने के लिए उम्र सीमा क्या है?

जवाब – न्यूनतम आयु: 21 वर्ष और अधिकतम आयु: 30 वर्ष है।

सवाल – SBI PO जॉब के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

जवाब – SBI PO 2022 भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी  भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। जो उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन के फ़ाइनल ईयर या लास्ट सेमेस्टर में है तो वह भी यह online आवेदन कर सकते है।

सवाल sbi po सैलरी कितनी है?

जवाब – sbi po कि बेसिक सैलरी 41960 होती है, और कुछ सालो बाद यह बढ़कर (Maximum) सैलरी 63840 हो जएगी।

सवाल sbi po 2022 के परीक्षा का पैटर्न क्या है?

जवाब – यह भर्ती तिन चरणों में संपन्न कराइ जाएगी, जो क्रमशः प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, एवं साइकोमेट्रिक है।

सवाल बैंक में पीओ का काम क्या होता है?

जवाब – बैंक में po का कार्य मुख्य रूप से बैंक उपभोक्ताओं को लोन प्रदान करना है। वह लोन देने के लिए आवश्यक कागजात, दस्तावेज आदि की जांच का कार्य करता है। इसके पश्चात आवेदक को लोन प्रदान  करता है।

2 thoughts on “Sbi PO Application Form 2022 – Notification, Salary हिंदी में”

  1. Pingback: ctet 2022 application form date | Notification, Eligibility, Syllabus, and Dates Hindi me - Rojgar Warrior Hindi

  2. Pingback: Indian Air Force Agniveer Syllabus In Hindi | एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 - Rojgar Warrior Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *