उत्तर प्रदेश में 600 स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन शुरु: UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज ने नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए 600 रिक्तियों पर UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन उम्मीदवारों के पास नर्सिंग की डिग्री है या जिनके पास नर्सिंग में डिप्लोमा है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती 2023 में इच्छुक हैं तो वे 19 मई 2023 से 08 जून 2023 के बीच फॉर्म भर सकते हैं। और उम्मीदवार से अनुरोध है की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें ले।

इस लेख में, हम UPUMS Staff Nurse भर्ती से संबंधित सभी जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, शुल्क, पात्रता मानदंड और UPUMS Staff Nurse syllabus and exam pattern 2023, और UPUMS Staff Nurse salary के बारे में जानेंगे जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।

UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 notification

पद का नाम नर्सिंग ऑफिसर
कुल रिक्तियां 600
संगठन का नाम उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS)
श्रेणी Latest Job
विज्ञापन संख्या UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023
आधिकारिक विज्ञापन की तारीख 19/05/2023
ROJGARWARRIORHINDI.COM

UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 19/05/2023
आवेदन और भुगतान की अंतिम तिथि 08/06/2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं

आवेदन शुल्क

  • General / OBC / EWS: 2360/-
  • SC / ST: 1416/-

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

आयु-सीमा

  • आयु सीमा: 18 वर्ष
  • आयु सीमा: 40 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2023 तक

ध्यान दें:– उम्मीदवार को UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 में आयु की छूट अधिसूचना के नियमानुसार मिलेगी।

UPUMS Staff Nurse Salary

उत्तर प्रदेश UPUMS स्टाफ नर्स का वेतन 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रति माह है। साथ ही नियमानुसार अन्य भत्तों के लिए भी पात्र हैं। जो समय-समय पर बढ़ाए जाते हैं। तथा यह UPUMS Staff Nurse Salary वेतन स्तर 07 के अनुसार देय है।

UPUMS Staff Nurse Vacancy Details (Total 600 Posts)

नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए 600 रिक्तियां हैं। और UPUMS स्टाफ नर्स भर्ती मई 2023 की श्रेणी के अनुसार रिक्ति पदों का विवरण नीचे दिया गया है।

UPUMS Staff Nurse vacancy details (total 600 posts)

Uttar Pradesh Staff Nurse Eligibility Criteria

यदि उम्मीदवार उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती 2023 में इच्छुक हैं, तो उन्हें नर्सिंग पदों के भर्ती के लिए पात्रता मानदंड पता होना चाहिए। पात्रता मानदंड की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है।

  • भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बी.एससी  नर्सिंग होना चाहिए। (या)
  • एक भारतीय नर्सिंग परिषद-मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए।।
  • और शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल (सक्षम जिला चिकित्सा प्राधिकरण के साथ पंजीकृत) में दो साल का अनुभव।

नोट:- उम्मीदवार कृपया ध्यान दें।

  • सुनिश्चित करें कि आपकी नर्सिंग डिग्री राज्य/ भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत है।

UPUMS Staff Nurse Syllabus 2023

UPUMS स्टाफ नर्स का संक्षिप्त पाठ्यक्रम नीचे वर्णित है।

UPUMS Staff Nurse Syllabus 2023

UPUMS Staff Nurse Exam Pattern 2023

UPUMS स्टाफ नर्स परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।

(A) परीक्षा की अवधि 03 घंटे होगी(180 मिनट)।

(B) प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्पों के साथ 600 अंकों के 200 एमसीक्यू (अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाएं) होगे।

  • नर्सिंग विषयों से संबंधित 170 एमसीक्यू प्रश्न।
  • सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स, रीजनिंग और गणित से संबंधित 30 एमसीक्यू प्रश्न।

(C) प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

(D) सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के न्यूनतम योग्यता के अंक इस प्रकार होंगे: –

  • सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 40% प्रश्नों के सही उत्तर देने होगे।
  • और एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 35% प्रश्नों के सही उत्तर देने होगे।

UPUMS Staff Nurse Books For Preparation

UPUMS स्टाफ नर्स परीक्षा की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से अपडेट रहना जरूरी होगा। जानकारी इकट्ठा करने के लिए रोजाना किताबें और अखबार पढ़कर इसे हासिल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, अन्य विषयों के लिए विभिन्न पुस्तकों में उपलब्ध प्रश्नों के सेट के साथ पर्याप्त अभ्यास आवश्यक है। नीचे UPUMS स्टाफ नर्स परीक्षा से संबंधित कुछ पुस्तकों को मेंशन किया गया है।

q? encoding=UTF8&ASIN=B0BSWFBR4M&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=rojgarwarrior 21&language=en INir?t=rojgarwarrior 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B0BSWFBR4M q? encoding=UTF8&ASIN=9387921557&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=rojgarwarrior 21&language=en INir?t=rojgarwarrior 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=9387921557

UPUMS Staff Nurse Selection Process

  • परीक्षा (सीबीटी आधारित)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सीय परीक्षा
  • अंतिम सूची (चयनित उम्मीदवारों की सूची)

How To Fill UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 Online Form

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए):-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)
  • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र
  • नर्सिंग की डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट
  • नर्सिंग पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • 2 साल का अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

अपलोड करने के लिए स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटोग्राफ/हस्ताक्षर सहित):-

दस्तावेज़ (Jpeg/ Jpg) Size (In KB)
रंगीन फोटोग्राफ (50 – 80)
हस्ताक्षर (50 – 80)
बाएं अंगूठे का निशान (50 – 80)
हाई स्कूल 1 MB से कम
इंटरमीडिएट 1 MB से कम
2 साल का अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) 1 MB से कम
नर्सिंग की डिग्री या डिप्लोमा 1 MB से कम
नर्सिंग पंजीकरण प्रमाणपत्र 1 MB से कम
  • उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं, वे UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवस्य पढ़ें ले।
  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें, और फिर बहुत ही सावधानी से फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरें।
  • पहले पंजीकरण करे (यदि पहले से है) तो पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और फिर बहुत सावधानी से फॉर्म को चरण दर चरण भरें।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले कृपया पूर्वावलोकन पृष्ठ (Preview Page) पर सभी कॉलमों को ध्यान से देखें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है)।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का एक प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें: डाक विभाग में 12828 ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती शुरु: जानिए India Post GDS Recruitment 2023 की पूरी जानकारी

Important Links

Apply Online click here
Official Notification click here

UPUMS Official Website

Click Here
Join Us On Facebook | Telegram

UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 FAQs

प्रश्न: स्टाफ नर्स का काम क्या होता है?

स्टाफ नर्स एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है, वह स्टाफ नर्स रोगियों की देखभाल करते हैं, उन्हें दवाएं देते हैं, मापदंडों को मॉनिटर करते हैं, और चिकित्सा की सुविधाओं का समर्थन करते हैं। वे रोगियों के साथ संवाद स्थापित करते हैं और संदेशों को संचालित करते हैं। उन्हें चिकित्सा दल का समर्थन भी प्रदान करना पड़ता है।

प्रश्न: स्टाफ नर्स का वेतन कितना है?

उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स का वेतन 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रति माह है। साथ ही नियमानुसार अन्य भत्तों के लिए भी पात्र हैं। जो समय-समय पर बढ़ाए जाते हैं। तथा यह UPUMS Staff Nurse Salary वेतन स्तर 07 के अनुसार देय है।

प्रश्न: UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2023 है।

निष्कर्ष (Conculsion)

इस लेख में, हमने सभी UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 से संबंधित जानकारी जैसे आवेदन तिथियां, शुल्क, पात्रता मानदंड, UPUMS Staff Nurse syllabus and exam pattern 2023, और UPUMS Staff Nurse Salary के बारे में विस्तार से जाना है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपके पास इस लेख या UPUMS Staff Nurse Recruitment May 2023 से संबंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कृपया नीचे कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *