SSC CPO Syllabus in Hindi 2023: SSC CPO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न हिन्‍दी में

कर्मचारी चयन बोर्ड (SSC) ने प्रतेक साल की तरह इस बार भी SSC CPO की भर्ती की अधिसूचना जारी करने वाला है। इच्छुक उम्मीदवारों को आगामी SSC CPO परीक्षाओं में बेहतर स्कोर करने के लिए SSC CPO Syllabus in Hindi का उचित जानकारी होना आवश्यक है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) लगभग हर साल भारतीय पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और अन्य विभिन्न पदों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर SSC CPO Exam का आयोजन करता है। यदि आप इस परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ सकते है।

इस लेख में आप को SSC CPO Syllabus 2023 और SSC CPO Exam pattern 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। साथ ही आप SSC CPO Exam Date 2023, शारीरिक पात्रता परीक्षा और चयन प्रक्रिया के बारे में भी जानेंगे।

SSC CPO Exam Date 2023

SSC CPO Exam Date 2023 की घोषणा कर्मचारी चयन बोर्ड (एसएससी) ने अपनी अधिसूचना में कर दी है। SSC CPO टियर -1 की परीक्षा 3 अक्टूबर 2023 से 6 अक्टूबर 2023 के मध्य आयोजित की जाएगी। और SSC CPO का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले SSC के Website (SSC.Nic.In) पर उपलब्ध होगा।

SSC CPO Syllabus PDF 2023

SSC CPO पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2023 का पूरा विवरण नीचे दिया गया है। यदि आप पीडीएफ चाहते हैं तो SSC CPO syllabus PDF का डाउनलोड लिंक इस लेख में नीचे है।

SSC CPO exam overview

परीक्षा का नामSSC CPO परीक्षा
संगठन का नामकर्मचारी चयन बोर्ड (SSC)
नौकरी करने का स्थानपुरे भारत में
श्रेणीSyllabus
परीक्षा मोडऑनलाइन कंप्यूटर आधारित (CBT)

SSC CPO Exam Date 2023

03 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2023
ROJGAR WARRIOR HINDI. COM

SSC CPO Syllabus in Hindi

एसएससी सीपीओ परीक्षा में तीन चरण होते हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, सीआईएसएफ आदि विभिन्न पदों के लिए सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने की आवश्यकता होती है।

इनमे पहला चरण  टियर-1 परीक्षा (सीबीटी आधारित), दूसरा चरण शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी/पीएसटी), एव तीसरा चरण टियर-2 परीक्षा (सीबीटी आधारित) है।

SSC CPO Selection Process

SSC CPO परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन टियर-1 परीक्षा, शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी/पीएसटी), टियर-2 परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है।

  • टियर-1 परीक्षा (सीबीटी आधारित)
  • शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी/पीएसटी)
  • टियर-2 परीक्षा (सीबीटी आधारित)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सीय परीक्षा
  • अंतिम सूची (चयनित उम्मीदवारों की सूची)

SSC CPO exam pattern 2023

SSC CPO की लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है जिन्हें टियर 1 और टियर 2 परीक्षा कहा जाता है। दोनों परीक्षाएं एसएससी द्वारा कंप्यूटर-आधारित (सीबीटी) मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाती हैं।

इनमे टियर-1 लिखित परीक्षा, पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी/पीएसटी), के लिए बुलाया जाता है। शारीरिक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारो को टियर-2 लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

दोनों भागों (टियर 1 और टियर 2 परीक्षा) के लिए एसएससी सीपीओ पाठ्यक्रम  (SSC CPO Syllabus in Hindi) और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है।

SSC CPO Exam Pattern For paper 1

  • यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • SSC CPO पेपर 1 की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे।
  • प्रश्न पत्र भी कुल 200 अंकों का होगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 01 अंक प्राप्त होंगे।
  • हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।
  • परीक्षा की समय अवधि 02 घंटे की होगी।
विषयकुल प्रश्नपूर्णांकसमयअवधि
सामान्य बुद्धि एवं तर्क505002 घंटे
सामान्य ज्ञान5050
मात्रात्मक योग्यता5050
अंग्रेजी5050
कुल200200

SSC CPO Syllabus in Hindi 2023

SSC CPO टियर 1 परीक्षा में 4 विषय हैं, जो क्रमशः सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, और अंग्रेजी और समझ हैं। प्रत्येक विषय/ खंड से 50 प्रश्न पूछे गये हैं।

पेपर 1 के लिए इन सभी 4 विषयों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है।

सामान्य बुद्धि एवं तर्क – 50 प्रश्न

इस खंड में प्रश्नों के प्रकार इस प्रकार होंगे –

  • मौखिक तर्क
  • सिलोगिज्म वृत्ताकार बैठने की व्यवस्था
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था
  • डबल लाइनअप
  • निर्धारण
  • इनपुट आउटपुट
  • खून के रिश्ते
  • दिशाएं और दूरियां
  • आदेश देना और रैंकिंग
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कोड असमानताएँ

सामान्य ज्ञान – 50 प्रश्न

इस खंड में प्रश्नों के प्रकार इस प्रकार होंगे –

  • सामयिकी पुरस्कार और सम्मान
  • किताबें और लेखक
  • खेल मनोरंजन
  • श्रद्धांजलियां
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • वैज्ञानिक अनुसंधान, आदि

मात्रात्मक योग्यता – 50 प्रश्न

इस खंड में प्रश्नों के प्रकार इस प्रकार होंगे –

  • अनुपात और प्रतिशत डेटा
  • व्याख्या
  • क्षेत्रमिति और ज्यामिति
  • द्विघात समीकरण
  • दिलचस्पी युगों की समस्याएँ
  • लाभ और हानि
  • संख्या
  • शृंखला
  • गति, दूरी और समय
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • डेटा पर्याप्तता, आदि

अंग्रेजी – 50 प्रश्न

इस खंड में प्रश्नों के प्रकार इस प्रकार होंगे –

  • English Comprehension
  • Reading Comprehension
  • Grammar
  • Vocabulary
  • Verbal Ability
  • Synonyms-Antonyms
  • Active And Passive Voice
  • Para Jumbles
  • Fill In The Blanks
  • Error Correction, Etc

यहाँ अन्य सिलेबस देखे:


SSC CPO Physical Eligibility

जब आप SSC CPO का पेपर 1  परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है तब, आपको शारीरिक पात्रता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। और यदि आप शारीरिक पात्रता परीक्षा भी सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर लेगे, तब जाके आप SSC CPO के पेपर 2 की परीक्षा दे सकते हैं।

यहाँ SSCP CPO का शारीरिक पात्रता परीक्षा का विवरण नीचे दिया गया है।

eventmalefemale

SSC CPO PST test

दौड़100-मीटर (16 सेकंड में)100-मीटर (18 सेकंड में)
1.6 KM (6.5 मिनट में)800-मीटर (4 मिनट में)
लम्बी छलाग3.65 मीटर (केवल 5 मौके)2.7 मीटर (केवल 5 मौके)
उची छलाग1.2 मीटर (केवल 3 मौके)0.9 मीटर (केवल 3 मौके)
शॉर्ट पुट 16 LBS4.5 मीटर (केवल 3 मौके)NA

SSC CPO PET test

Height170 CM157 CM
Chest80 CM (At Expanse 85 CM)NA

SSC CPO Exam Pattern For Paper 2

  • यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • SSC CPO पेपर 1 की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे।
  • प्रश्न पत्र भी कुल 200 अंकों का होगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 01 अंक प्राप्त होंगे।
  • हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।
  • परीक्षा की समय अवधि 02 घंटे की होगी।
विषयकुल प्रश्नपूर्णांकसमयअवधि
अंग्रेजी की समझ20020002 घंटे

SSC CPO Syllabus in Hindi 2023

SSC CPO पेपर 2 परीक्षा में केवल एक विषय है। और यह विषय अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन है। जिसका साधरण भाषा में मतलब है अंग्रेजी की समझ। एसएससी सीपीओ टियर 2 परीक्षा के अंग्रेजी की समझ विषय के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।

अंग्रेजी की समझ – 200 प्रश्न

  • Error Recognition
  • Fill In The Blanks
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases And Idiomatic
  • Use Of Words Comprehension, Etc

SSC CPO Books For Preparation

SSC CPO परीक्षा की तैयारी के लिए करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से आपको अपडेट रहना होगा। इसके लिए किताबे और अखबारों को रोजाना पढने से जानकारी को हासिल किया जा सकता है। तथा अन्य विषयों के लिए विभिन्न पुस्तकों में उपलब्ध प्रश्नों के सेट के साथ पर्याप्त अभ्यास की आवश्यकता होती है।

यहाँ SSC CPO परीक्षा से सम्बंधित कुछ किताबो को नीचे मेंशन किया गया है। जिन्हें आप देख सकते है

q? encoding=UTF8&ASIN=B0B8P28QV6&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=rojgarwarrior 21&language=en INir?t=rojgarwarrior 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B0B8P28QV6q? encoding=UTF8&ASIN=B0BTHS3F9T&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=rojgarwarrior 21&language=en INir?t=rojgarwarrior 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=B0BTHS3F9T

SSC CPO 2023 SSC Nic In Registration Links

Important Links

SSC CPO Vacancy 2023

SSC CPO Syllabus PDF

SSC official website

अन्य सिलेबस देखे
Join Us OnFacebook | Telegram

SSC CPO 2023 FAQs

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”एसएससी सीपीओ का सिलेबस क्या है?” answer-0=”SSC CPO टियर 1 परीक्षा में 4 विषय हैं, प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे गये हैं। ये विषय हैं, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, और अंग्रेजी और समझ। पेपर 1 के लिए इन सभी 4 विषयों की विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है।” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”एसएससी सीपीओ में कितने पेपर होते हैं?” answer-1=”SSC CPO की लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है जिन्हें टियर 1 और टियर 2 परीक्षा कहा जाता है। दोनों परीक्षाएं एसएससी द्वारा कंप्यूटर-आधारित (सीबीटी) मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाती हैं।” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”एसएससी सीपीओ में कौन कौन सी पोस्ट होती है?” answer-2=”हर साल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारतीय पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और अन्य विभिन्न पदों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर SSC CPO Exam का आयोजित करता है। यदि आप इस परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकारी चाहते है तो आप इस लेख को पुरा पढ़ सकते है।” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”क्या एसएससी सीपीओ हर साल आता है?” answer-3=”हर साल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारतीय पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और अन्य विभिन्न पदों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर SSC CPO Exam का आयोजित करता है।” image-3=”” headline-4=”h3″ question-4=”एसएससी सीपीओ में इंटरव्यू होता है क्या?” answer-4=”नहीं, एसएससी सीपीओ में इंटरव्यू नहीं होता है। इनमे पहला चरण  टियर-1 परीक्षा (सीबीटी आधारित), दूसरा चरण शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी/पीएसटी), एव तीसरा चरण टियर-2 परीक्षा (सीबीटी आधारित) है।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

Conclusion

इस लेख में, हमने SSC CPO परीक्षा से संबंधित नवीनतम पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, SSC CPO Exam Date 2023, चयन प्रक्रिया और शारीरिक योग्यता जैसी जानकारी शामिल की है।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आएगा, कृपया इसे अपने मित्र के साथ अवश्य साझा करें। यदि आपके पास इस लेख SSC CPO Syllabus in Hindi 2023 और SSC CPO exam pattern 2023 से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया कमेंट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *