SSC CHSL 2023 सैलरी, चयन प्रक्रिया एव पात्रता सहित SSC CHSL भर्ती पूरी जानकारी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुश खबरी SSC CHSL 2023 में 1600 से अधिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू! कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिए हैं शानदार मौका, जहां 1600 ग्रुप सी तथा अन्य पदों के लिए एसएससी सीएचएसएल 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में लोअर डिवीजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद है। इस भर्ती में 10+2 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। SSC CHSL 2023 में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 09 मई 2023 से 08 जून 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

इस लेख में, हम सभी SSC CHSL भर्ती-संबंधित जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, शुल्क, पात्रता मानदंड, परीक्षा की तिथि और SSC CHSL salary के बारे में जानेंगे जो नीचे उल्लेखित हैं।

SSC CHSL 2023 notification

पद का नाम लोअर डिवीजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर
कुल रिक्तियां 1600
संगठन का नाम कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
वर्ग Latest Job
विज्ञापन संख्या HQ-PPI03/11/2023-PP_1
आधिकारिक विज्ञापन की तारीख 09/05/2023
ROJGARWARRIORHINDI.COM

SSC CHSL 2023

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 09/05/2023
आवेदन की अंतिम तिथि 08/06/2023
ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 10/06/2023
ऑफलाइन भुगतान की अंतिम तिथि
12/06/2023
आवेदन संशोधन की तिथि 14 से 15 जून 2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि परीक्षा से पहले
Tier-I परीक्षा की तिथि अगस्त माह में 2023
Tier-II परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं

आवेदन शुल्क

  • General / OBC / EWS: 100/-
  • SC / ST / PwBD: 0/-
  • All Category Female: 0/-

आवेदन संशोधन शुल्क

  • first-time correction charges: 200/-
  • second-time correction charges: 500/-

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या ई चालान के माध्यम से कर सकते है।

आयु-सीमा

  • आयु सीमा: 21 वर्ष
  • आयु सीमा: 27 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/08/2023 तक

ध्यान दें:– उम्मीदवार को एसएससी सीएचएसएल 2023 की भर्ती में आयु की छूट अधिसूचना के नियमानुसार मिलेगी।

SSC CHSL Salary

पद का नाम पद के अनुसार वेतन
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) का वेतन 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह है, साथ ही नियमानुसार अन्य भत्ते के लिए भी पात्र हैं। जो समय-समय पर बढ़ाए जाते हैं। यह वेतन 7वें सीपीसी के लेवल 02 के अनुसार देय है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) का वेतन 25,500 से 81,100 रुपये और 29,200 से 92,300 रुपये प्रति माह है, साथ ही नियमानुसार अन्य भत्ते के लिए भी पात्र हैं। जो समय-समय पर बढ़ाए जाते हैं। यह वेतन 7वें सीपीसी के लेवल 04 और लेवल 05 के अनुसार देय है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘ए’ डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘ए’ का वेतन 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह है साथ ही नियमानुसार अन्य भत्ते के लिए भी पात्र है। जो समय-समय पर बढ़ाए जाते हैं। यह वेतन 7वें सीपीसी के लेवल 04 के अनुसार देय है।

SSC CHSL 2023 के पद का विवरण (कुल 1600 पद)

SSC CHSL 2023 भर्ती के लिए 1600 पद हैं। सीटों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है।

पद का नाम पद के अनुसार वेतन
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘ए’ 1600

एसएससी सीएचएसएल के लिए पात्रता मानदंड

यदि उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023 में रुचि रखते हैं, तो उन्हें एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए सभी पात्रता मानदंड जानना चाहिए। ये पात्रता मानदंड नीचे उल्लेखित हैं।

शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC CHSL Exam Date 2023

SSC CHSL 2023 के टियर 1 की परीक्षा लगभग अगस्त माह में कराई जाएगी। इस बार टियर 1 एव टियर 2 के परीक्षाओं के लिए अधिसूचना में SSC CHSL Exam Date की कोई भी जानकारी नही दी गई है।

SSC CHSL preparation Books

SSC CHSL Syllabus 2023

SSC CHSL भर्ती कीं परीक्षा दो भागो में आयोजित की जाती है जिसे SSC CHSL का टियर 1 एव टियर 2 का परीक्षा कहा जाता है। यह दोनों परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित ही आयोजित कराई जाती है। SSC CHSL के दोनों भागो के परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न आगे वर्णित है। SSC CHSL सिलेबस हिंदी में: Tier 1 & Tier 2 SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi

SSC CHSL भर्ती की चयन प्रक्रिया

  • टीयर- I परीक्षा (सीबीटी आधारित)
  • टियर- II परीक्षा (सीबीटी आधारित)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सीय (मेडिकल) परीक्षा
  • अंतिम सूची (चयनित उम्मीदवारों की सूची)

How To Fill SSC CHSL 2023 Online Form

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए):-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)
  • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

अपलोड करने के लिए स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटोग्राफ/हस्ताक्षर सहित):-

दस्तावेज़ (Jpeg/ Jpg) Size (In KB)
रंगीन फोटोग्राफ (20 – 50)
हस्ताक्षर (10 – 20)
  • उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं (नेपाल और भूटान सहित और भारत में स्थायी रूप से बसने वाले व्यक्ति) SSC CHSL 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवस्य पढ़ें ले।
  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें, और फिर बहुत ही सावधानी से फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरें।
  • पहले पंजीकरण करे (यदि पहले से है) तो पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और फिर बहुत सावधानी से फॉर्म को चरण दर चरण भरें।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले कृपया पूर्वावलोकन पृष्ठ (Preview Page) पर सभी कॉलमों को ध्यान से देखें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है)।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का एक प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें: SSC CHSL सिलेबस हिंदी में: Tier 1 & Tier 2 SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online click here
Official Notification click here
SSC CHSL syllabus click here

SSC Official Website

Click Here
Join Us On Facebook | Telegram

के लिए हाल ही पूछे गये प्रसन्न – FAQs

प्रश्न: एसएससी CHSL के फॉर्म कब निकलेंगे 2023?

उत्तर: एसएससी CHSL 2023 के तहत इस बार 1600 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में लोअर डिवीजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद है। एसएससी सीएचएसएल 2023 में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 09 मई 2023 से 08 जून 2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

प्रश्न: SSC chsl 2023 में कितनी सीटें हैं?

उत्तर: SSC CHSL 2023 के तहत इस बार 1600 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में लोअर डिवीजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद है।

प्रश्न: SSC CHSL 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: SSC CHSL 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2023 है।

Conculsion

इस लेख में, हमने SSC CHSL 2023 परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन तिथियां, परीक्षा तिथि, शुल्क, पात्रता मानदंड और SSC CHSL salary के बारे में विस्तार से जाना है। यदि आपके पास इस लेख या SSC CHSL 2023 परीक्षा से संबंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कृपया नीचे कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *