जाने क्या है 2023 में O Level कोर्स करने के फायदे? O Level Course in Hindi Complete Guide

इस लेख में हम O Level course in hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे। और ये भी जानेगे की 2023 में O Level कंप्यूटर कोर्स करने के क्या क्या फायदे है? और इसके साथ इस कोर्स के अन्य सभी महत्वपूर्ण बिन्दुवो के बारे में भी चर्चा करेगे।

“ओ लेवल” एक कंप्यूटर कोर्स है जिसे एक सरकारी संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ (NIELIT) द्वारा कराया जाता है। यह 1 वर्ष का कोर्स होता है जिसे 6 महीने के आधार पर 2 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।

इस कोर्स में छात्रों को आवश्यक कंप्यूटर का ज्ञान, के साथ साथ वेब डिजाइनर, यूजर इंटरफेस (UI) डिजाइनर, ऑफिस ऑटोमेशन असिस्टेंट आदि के बारे में पढाया जाता है।

O Level Course in Hindi Details

कोर्स का नाम O Level कंप्यूटर कोर्स
कोर्स की अवधि 1 वर्ष (2 सेमेस्टर)
संस्थान का नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ (NIELIT)
श्रेणी Course
ROJGAR WARRIOR HINDI.COM

O Level Course in Hindi

O Level कोर्स क्या है?

O Level एक कंप्यूटर कोर्स है जिसे किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के CS डिप्लोमा के बराबर माना जाता है। यह 2 सेमेस्टर वाला एकवर्षीय कोर्स है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को आवश्यक कंप्यूटर का ज्ञान, के साथ साथ वेब डिजाइनर, यूजर इंटरफेस (UI) डिजाइनर, ऑफिस ऑटोमेशन असिस्टेंट, नेटवर्किंग और इंटरनेट आदि के बारे में पढाया जाता है।

इस कोर्स के एक लेवल और ऊपर की बात करे तो, इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार A Level कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है, जो की एडवांस कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स माना जाता है।

वैसे तो और भी अन्य कई कंप्यूटर कोर्स है जैसे CCC, BCC, C++, इत्यादि। परन्तु हम लगभग सभी जगह O Level कंप्यूटर कोर्स को कराने के बैनर या पोस्टर लगा देखते है जो प्राय किसी कोचिंग या संस्था के होते है। तो हमारे मन में यह प्रश्न उठता है की हमे O Level कोर्स करने के क्या फायदे है? तो आएये जानते है O Level कोर्स करने के क्या फायदे होते है।

O Level कोर्स के फायदे

आज के आधुनिक समय में लगभग सभी क्षेत्रो में काम ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से ही किया जाता है। इसको देखते हुए हम सभी के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक हो गया है। वैसे तो कंप्यूटर के कई सारे कोर्स उपलब्ध परन्तु आज हम ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे देखेगे, जो निम्लिखित है।

  • नौकरी के अवसर: ओ लेवल कोर्स आपके लिए सरकारी एव प्राइवेट नौकरीयो के कई अवसर प्रदान करता है, क्योंकि आजकल कंप्यूटर क्षेत्र के अच्छे ज्ञान और कौशल वाले उम्मीदवारों की मांग होती है।
  • व्यापारिक उपयोगिता: इस कोर्स का पूरा करने के बाद, आप विभिन्न संगठनों और उद्योगों में टेक्नोलॉजी संबंधित कार्यों के लिए योग्य हो जाते हैं।
  • कंप्यूटर ज्ञान: इस कोर्स के माध्यम से आप कंप्यूटर के महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करेंगे। जिससे कंप्यूटर सेक्टर में करियर के लिए बेहतर मौके मिलेगे।
  • करियर मौके: इस कोर्स का पूरा करने के बाद, आपको कंप्यूटर सेक्टर में रोजगार के कई मौके मिल सकते हैं। आप एक कंप्यूटर नेटवर्किंग विशेषज्ञ, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ़्टवेयर डेवलपर, वेब डिज़ाइनर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर आदि बन सकते हैं।
  • कोचिंग इंस्टिट्यूट: ओ लेवल कोर्स करने के बाद आप अपना स्वयं का कंप्यूटर कोचिंग इंस्टिट्यूट भी खोल सकते है। जहा आप कंप्यूटर के सम्बंधित कोर्स को करवायेगे और अपने अनुभव के अनुसार छात्रो को सरल भाषा में कंप्यूटर के बारे में बतायेगे।

O Level course duration

o level का यह कोर्स 1 वर्ष का होता है, जिसे 6 महीने के आधार पर 2 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। “ओ लेवल” एक कंप्यूटर कोर्स है जिसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ (NIELIT) द्वारा कराया जाता है।

यह एक सरकारी संस्था है। वर्तमान समय में भी इस कोर्स को पूरा करने के बाद, आपके पास कई नौकरी के अवसर हो सकते हैं। तो आएये जानते है O Level कोर्स के बाद नौकरी के अवसर क्या है?

O Level कोर्स के बाद नौकरी के अवसर

O Level कोर्स पूरा करने के बाद, आपके पास कई नौकरी के अवसर हो सकते हैं। O Level कोर्स आपको कंप्यूटर और तकनीकी मामलों में संबंधित ज्ञान प्रदान करता है, जिसके कारण आप या तो अपना कुछ शुरु कर सकते है या फिर निम्नलिखित क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं।

जॉब प्रोफाइल वार्षिक वेतन
शिक्षण सहायक 2.5 लाख से 4 लाख
कंप्यूटर ऑपरेटर 2.5 लाख से 5.5 लाख
जूनियर प्रोग्रामर 2.5 लाख से 4.5 लाख
लैब असिस्टेंट 3 लाख से 5.5 लाख
सहायक वेब डिजाइनर 2.5 लाख से 6 लाख
ईडीपी सहायक 2.5 लाख से 4.5 लाख

O Level Computer Course eligibility

O Level कोर्स करने के लिए छात्र को कम से कम 12वी कक्षा उत्तीर्ण या 10वी कक्षा के साथ आईटीआई की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आपके पास स्नातक की डिग्री तब भी आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

अब आएये जानते है O level कोर्स के लिए कैसे एडमिशन होता है? इसकी फीस कितनी होती है? और कोर्स के एडमिशन की प्रक्रिया को समझते है।

O Level Computer Course एडमिशन प्रक्रिया

O level कोर्स के लिए साल में 2 बार एडमिशन किया जाता है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जनवरी और जुलाई माह में भरे जाते हैं। यह रजिस्ट्रेशन पांच साल तक मान्य होता है। यानी एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर उम्मीदवार कभी भी लॉगिन आईडी दर्ज कर के परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकता है।

O level कोर्स में आप दो तरह से एडमिशन ले सकते है।

  1. Direct admission: इस प्रक्रिया में आपको NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इसमें आपको सभी कम खुद ही करना होगा। जैसे की रजिस्ट्रेशन करना, समय समय पर परीक्षा शुल्क देना, इत्यादि।
  2. by Institute: किसी संस्थान द्वारा जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अंतर्गत पंजीकृत हो उसमे भी एडमिशन ले सकता है। इसमें आपको कुछ नही करना रहता है सारा काम कोचिंग वाले देखते है, आपको केवल उनके यहा पढाई करनी रहती है।

O level course fees

यदि आप किसी संस्थान द्वारा जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अंतर्गत पंजीकृत है उसमे एडमिशन कराते है तो आपको O level कोर्स कम्पलीट करने में कुल खर्च लगभग 15,000 रूपये से 20,000 रूपये तक हो सकते है। यह फीस जगह और कोचिंग संस्थान के अनुसार अलग अलग हो सकती है।

और वही दूसरी ओर यदि आप डायरेक्ट एडमिशन करते है जिसमे सारा काम आपको खुद ही करना रहता है, तो इसमें आपको केवल NIELIT द्वारा तय की गये ऑफिसियल फीस ही देनी रहती है।

आपको बता दे की O level कोर्स के डायरेक्ट एडमिशन में कुल खर्च 4600 रूपये आएगा। इसमें आपका पुरा O level कोर्स कम्पलीट हो जायेगा। O level कोर्स के डायरेक्ट एडमिशन में कुल खर्च 4600 कैसे होगा विस्तार से नीचे समझाया गया है।

इवेंट फीस
रजिस्ट्रेशन फॉर्म 500 रुपया
प्रथम सेमेस्टर परीक्षा शुल्क 2000 (1000 प्रति पेपर)
द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा शुल्क 2000 (1000 प्रति पेपर)
प्रोजेक्ट फीस 100 रुपया
कुल 4600 रुपया

नोट: रजिस्ट्रेशन शुल्क हो या परीक्षा का शुल्क यह केवल एक बार ही देना होगा। क्योंकि यह पांच साल तक मान्य होता है। यदि आप सेमेस्टर की परीक्षा में फेल भी हो जाते है तब भी आप दोबारा बिना किसी परीक्षा शुल्क दिए बिना आवेदन कर सकते है।

O level course syllabus

ओ लेवल 2 सेमेस्टर वाला एकवर्षीय कोर्स जिनमे परीक्षा व प्रैक्टिकल दोनों हैं। इसके प्रतेक सेमेस्टर का शोर्ट सिलेबस निम्नलिखित है।

o level syllabus

प्रथम सेमेस्टर का सिलेबस

  • M1- R4- IT Tolls and Business Systems
  • M2- R4- Internet Technology and web design

द्वितीय सेमेस्टर का सिलेबस

  • M3- R4- Programming and Problem Solving Through ‘C’ language
  • M4.1 – R4- Application of NET Technology
  • M4.2- Introduction to multimedia

Practical and Project

  • PR-1- पाठ्यक्रम के थ्योरी पेपर पर आधारित प्रैक्टिकल होगा
  • PJ- project Work (कोर्स के दौरान केवल एक बार आखिरी में)

नोट: सेमस्टर परीक्षा में प्राप्त अंको को मिलकर नंबर नही दिए जायेगे। बल्कि परीक्षा में प्राप्त नंबर में से 60% और प्रेटिकल में प्राप्त नंबर में से 40% वेटेज के अनुसार सेमेस्टर के रिजल्ट में नंबर दिए जायेगे।

how to apply for O level course online form 2023

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए):-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)
  • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र
  • स्नातक की डिग्री (यदि कोई है तो)

अपलोड करने के लिए स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटोग्राफ/हस्ताक्षर सहित):-

दस्तावेज़ (Jpeg/ Jpg/ png) Size (In KB)
रंगीन फोटोग्राफ 50 KB से कम
हस्ताक्षर 50 KB से कम
बाएं अंगूठे का निशान 50 KB से कम
  • छात्र जो भारत के नागरिक हैं, वे O level online form 2023 का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें, दाहिने साइड नीचे apply online पर क्लिक करे।
  • फिर न्यू टैब खुलेगा उसमे सबसे ऊपर O level होगा, वह पर क्लिक करे।
  • और फिर बहुत ही सावधानी से फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरें।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले कृपया पूर्वावलोकन पृष्ठ (Preview Page) पर सभी कॉलमों को ध्यान से देखें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है)।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का एक प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

Important Links

आवेदन करें CCC कंपूटर कोर्स की पूरी जानकारी

NIELIT Official Website

Syllabus
Join Us On Facebook | Telegram

O Level Course in Hindi FAQs

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”ओ लेवल करने से कौन सी नौकरी मिलती है?” answer-0=”O Level कोर्स पूरा करने के बाद, आपके पास कई नौकरी के अवसर हो सकते हैं। जैसे की शिक्षण सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर प्रोग्रामर, लैब असिस्टेंट सहायक, वेब डिजाइनर, ईडीपी सहायक, इत्यादि” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”ओ लेवल कोर्स की फीस कितनी है?” answer-1=”O Level कोर्स के डायरेक्ट एडमिशन में कुल फीस 4600 रूपये है। इसमें आपका पुरा O Level कोर्स कम्पलीट हो जायेगा। O Level कोर्स के डायरेक्ट एडमिशन में कुल खर्च 4600 कैसे होगा विस्तार से नीचे समझाया गया है।” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”ओ लेवल में कुल कितने सब्जेक्ट होते हैं?” answer-2=”O Level का यह कोर्स 2 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। जिनमे परीक्षा व प्रैक्टिकल दोनों हैं। इसमें 4 सब्जेक्ट होते है, प्रतेक सेमेस्टर का सिलेबस निम्नलिखित है।” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”ओ लेवल करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?” answer-3=”ओ लेवल करने के बाद आपकी सैलरी लगभग 2.5 लाख से 5 लाख प्रति साल तक मिल सकती है।” image-3=”” headline-4=”h3″ question-4=”ओ लेवल क्वालिफिकेशन क्या है?” answer-4=”O Level कोर्स करने के लिए छात्र को कम से कम 12वी कक्षा उत्तीर्ण या 10वी कक्षा के साथ आईटीआई की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आपके पास स्नातक की डिग्री तब भी आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।” image-4=”” headline-5=”h3″ question-5=”सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?” answer-5=”ओ लेवल कोर्स आपके लिए सरकारी एव प्राइवेट नौकरीयो के कई अवसर प्रदान करता है, क्योंकि आजकल कंप्यूटर क्षेत्र के अच्छे ज्ञान और कौशल वाले उम्मीदवारों की मांग होती है।” image-5=”” headline-6=”h3″ question-6=”क्या ओ लेवल डिप्लोमा है?” answer-6=”O Level एक कंप्यूटर कोर्स है जिसे किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के CS डिप्लोमा के बराबर माना जाता है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को आवश्यक कंप्यूटर का ज्ञान, के साथ साथ वेब डिजाइनर, यूजर इंटरफेस (UI) डिजाइनर, ऑफिस ऑटोमेशन असिस्टेंट, आदि के बारे में पढाया जाता है।” image-6=”” count=”7″ html=”true” css_class=””]

Conculsion

इस लेख में, हमने O Level Course से संबंधित सभी जानकारी जैसे की आवेदन तिथियां, शुल्क, पात्रता, सिलेबस, और जॉब प्रोफाइल के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपके पास इस लेख या O Level Course in Hindi से संबंधित कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *