Indian Navy MR SSR 01/2023 भर्ती कि पूरी जानकारी

भारतीय नौसेना ने अग्निवीर Navy MR SSR 01/2023 बैच के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 1500 पदों  पर नियुक्ति के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। 10वीं (मैट्रिक) पास कर चुके उम्मीदवार Navy MR तथा बारहवी (12th) पास कर चुके उम्मीदवार Navy SSR भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी नेवी अग्निवीर MR एव SSR की भर्ती में रुचि रखते हैं, तो वे 08 दिसंबर 2022 से 17 दिसंबर 2022 के बीच फॉर्म भर सकते हैं। और, ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भी अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

Indian Navy MR SSR
Indian Navy MR SSR भर्ती कि पूरी जानकारी

[ez-toc]

Indian Navy MR SSR Notification 2022

भारतीय नौसेना ने 01/2023 बैच के लिए कुल 1500 रिक्तियों कि पूर्ति के लिए अधिसूचना जारी किया है इसमें Navy MR के लिए 100 पोस्ट तथा Navy SSR के लिए 1400 पोस्ट है। इस भर्ती में केवल अविवाहित लड़के एव लडकिया ही आवेदन कर सकते है।

आवेदन शुल्क 

  • All Category Candidates: 550/-
  • With 18% GST: 99/-

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा (Age Limit)

  • उम्मीदवार कि आयु के लिए 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होनी चाहिए।

Indian Navy MR SSR Agniveer Recruitment Vacancy Details ( Total 1500 Post)

अधिसूचना के अनुसार इस Navy MR भर्ती में कुल 100 पद हैं। जिसमे पुरुष उम्मीदवारों के लिए 80 और महिला उम्मीदवारों के लिए 20 पद हैं। एवं Navy SSR भर्ती में कुल 1400 पद हैं। जिसमे पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1120 और महिला उम्मीदवारों के लिए 280 पद हैं।

शारीरिक योग्यता – Agniveer Navy MR SSR physical eligibility

PET / PST  Male  Female
Hight 157 cms 152 cms
Running 1.6 Km (6 Min 30 Sec) 1.6 Km (8 Min)
Squats (Uthak Baithak) 20 15
Push-Ups 12
Bent Knee (Situps) 10

agniveer Navy MR SSR education qualification – शैक्षिक योग्यता

Navy MR के लिए शैक्षिक योग्यता

अभ्यार्थी द्वारा मैट्रिक (10th) पास किया होना चाहिए जो, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड होना चाहिए।

Navy SSR के लिए शैक्षिक योग्यता

गणित और भौतिकी के साथ 10 + 2 परीक्षा में उत्तीर्ण और इनमें से कम से कम एक विषय: – शिक्षा मंत्रालय, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान का अध्यन किया हुआ उम्मीदवार Navy SSR के लिए आवेदन कर सकता है।

Navy SSR MR Selection Process – चयन प्रक्रिया

इस भर्ती को तिन चरणों में पुरा किया जायेगा जो निम्लिखित है-

  • चरण – I (कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा)
  • चरण – II (लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्रारंभिक चिकित्सा)
  • चरण – III (अंतिम चिकित्सा (MEDICAL) परीक्षा)
  • अंतिम सूची (चयनित उम्मीदवारों की सूची)

Indian Navy MR SSR Salary Per Month – Agniveer Pay Scale

Indian Navy MR SSR Salary Per Month
Indian Navy MR SSR Salary Per Month – Agniveer Pay Scale

How To Fill Indian Navy MR SSR Online Form – आवेदन प्रक्रिया

online फॉर्म भरने के लिए आप हमारे official वेबसाइट ROJGAR WARRIOR पर जा सकते है।

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए)-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)।
  • कक्षा 10 वीं / मैट्रिक पासिंग सर्टिफिकेट।
  • इंटरमीडिएट/10+2 या समकक्ष मार्क शीट।
  • भारत सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र।

अपलोड करने के लिए कुछ स्कैन किए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता है (फोटो और हस्ताक्षर सहित)-

Documents (Format) Size (In KB)
Photograph (Jpeg/Jpg/Png) Under 100 Kb
Signature (Jpeg/Jpg/Png) Under 50 Kb
Domicile Certificate (Jpeg/Jpg/Png) Under 300 Kb

नोट:- पासपोर्ट आकार का हाल में ली गये रंगीन फोटो (नवंबर 2022 से पहले का नहीं लिया गया हो)। और उम्मीदवार को अपने सीने के सामने एक काली स्लेट पकड़े हुए फोटोग्राफ लेना है, जिस पर उसका नाम और फोटो लेने की तारीख स्पष्ट रूप से चाक के साथ बड़े अक्षरों में लिखी होनी चाहिए।

  • Indian agniveer Navy MR SSR का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले उपरोक्त दिए गये सभी दस्तावेजो को अपने पास पहले से ही रख ले।
  • उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं और वह अविवाहित होना चाहिये, वे भारतीय  नौसेना अग्निवीर भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र का फॉर्म भर सकते हैं।
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर click करके बडी ही आसानी से अपना फॉर्म भर सकते है।
  • पहले पंजीकरण करे, और फिर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके फॉर्म को चरण दर चरण बहुत सावधानी से भरें।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले, कृपया पूर्वावलोकन पृष्ठ पर सभी कॉलमों की सावधानीपूर्वक जांच करें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है)।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

Read Also: Indian airforce 2022 भर्ती की पूरी जानकरी के लिए यहा click करे।

Important Dates

Apply Online Click Here
Official Notification MR / SSR
Official Website Click Here
Join Us On Telegram Click Here
Join Us On Our Facebook Page Click Here

Indian Navy MR SSR Recruitment – FAQs

सवाल – नौसेना के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

जवाब – कोई भी 10 पास उम्मीदवार (नौसेना MR) और 10 + 2 पास उम्मीदवार (नौसेना SSR) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सवाल – क्या नेवी में एक महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती है?

जवाब – हां, अब नेवी में भी महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है।

सवाल – एमआर नेवी (Navy MR SSR) की सैलरी कितनी होती है?

जवाब – अग्निपथ की योजना के अनुसार नेवी एमआर (Navy MR SSR) का वेतन रु (30000 – 40000) प्रति माह होती है (हर साल वेतन में वृद्धि )। 4 साल के बाद कुल सेवा निधि पैकेज रु 11.71 लाख, प्रति सैनिक को मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *