इंटेलिजेंस ब्यूरो में 797 पदों पर निकली भर्ती: IB JIO Recruitment 2023 in Hindi

IB JIO Recruitment 2023 in Hindi: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II/तकनीकी के 797 पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। जिन उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा (संबंधित विषय में) है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार IB JIO ग्रेड II टेक भर्ती 2023 के लिए 03 जून 2023 से 23 जून 2023 के बीच फॉर्म भर सकते हैं। और उम्मीदवार से अनुरोध है की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें ले।

इस लेख में, हम IB जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड – II / तकनीकी भर्ती-संबंधित जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, शुल्क, पात्रता मानदंड और IB JIO Grade 2 Salary के बारे में जानेंगे जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।

IB JIO Recruitment 2023 in Hindi notification

पद का नाम जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II/तकनीकी
कुल रिक्तियां 797
संगठन का नाम मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA)
नौकरी का स्थान पुरे भारत में
श्रेणी Latest Job
विज्ञापन संख्या Junior Intelligence Officer Grade – II/ Technical Examination 2023
आधिकारिक विज्ञापन की तारीख 03/06/2023
ROJGARWARRIORHINDI.COM

IB JIO Recruitment 2023 in Hindi

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 03/06/2023
आवेदन और भुगतान की अंतिम तिथि 23/06/2023
ऑफलाइन (SBI ई-चालान) भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून 2023
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि परीक्षा से पहले
परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं

आवेदन शुल्क

  • General / OBC / EWS: 450/-
  • SC / ST: 50/-
  • All Category Female: 50/-

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या SBI ई-चालान के माध्यम से कर सकते है।

आयु-सीमा

  • आयु सीमा: 18 वर्ष
  • आयु सीमा: 27 वर्ष

ध्यान दें:– उम्मीदवार को सीआरपीएफ सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में आयु की छूट अधिसूचना के नियमानुसार मिलेगी।

IB JIO Grade 2 Salary

IB JIO ग्रेड 2 का वेतन 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह है साथ ही नियमानुसार अन्य भत्तों के लिए भी पात्र है। जो समय-समय पर बढ़ाए जाते हैं। और यह IB जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड – II / तकनीकी वेतन 7 सीपीसी के तहत स्तर 04 के अनुसार देय है।

IB JIO Tech Vacancy Notification 2023 (कुल 797 पद)

आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड – II / तकनीकी भर्ती के लिए 797 पद हैं। और श्रेणी के अनुसार रिक्ति का विवरण नीचे दी गई है।

पद का नाम GEN EWS OBC SC ST कुल पद
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II/तकनीकी 325 79 215 119 59 797

IB JIO Grade II Tech Eligibility Criteria

यदि उम्मीदवार जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड- II / तकनीकी परीक्षा 2023 में रुचि रखते हैं, तो उन्हें IB JIO ग्रेड II टेक पदों के लिए सभी पात्रता मानदंड जानना चाहिए। ये पात्रता मानदंड नीचे उल्लेखित हैं।

  • इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा: – एक सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर अनुप्रयोग। (या)
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर विज्ञान या भौतिकी या गणित के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री। (या)
  • सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री।

Intelligence Bureau JIO Grade 2 Selection Process

  • परीक्षा (सीबीटी आधारित)
  • स्किल टेस्ट
  • साक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सीय परीक्षा
  • अंतिम सूची (चयनित उम्मीदवारों की सूची)

यह भी पढ़ें:

Chandigarh Police Recruitment 2023: चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल के 700 पदों पर होगी भर्ती


Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार में शिक्षक के पदो पर निकली 1.70 लाख से ज्यादा भर्ती


झारखंड हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती: Jharkhand High Court PA Recruitment 2023

How To Apply For MHA IB JIO Grade 2 Recruitment 2023

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए):-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)
  • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र
  • स्नातक / डिप्लोमा प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

अपलोड करने के लिए स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटोग्राफ/हस्ताक्षर सहित):-

दस्तावेज़ (Jpeg/ Jpg) Size (In KB)
रंगीन फोटोग्राफ (20 – 50)
हस्ताक्षर (10 – 50)
  • उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं, वे IB JIO Recruitment 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवस्य पढ़ें ले।
  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें, और फिर बहुत ही सावधानी से फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरें।
  • पहले पंजीकरण करे (यदि पहले से है) तो पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और फिर बहुत सावधानी से फॉर्म को चरण दर चरण भरें।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले कृपया पूर्वावलोकन पृष्ठ (Preview Page) पर सभी कॉलमों को ध्यान से देखें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है)।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का एक प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

Important Links

आवेदन करें IB JIO Official Notification

Official Website

Syllabus
Join Us On Facebook | Telegram

IB JIO Recruitment 2023 in Hindi FAQs

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”आईबी ऑफिसर क्या काम करता है?” answer-0=”आईबी ऑफिसर शोध, सुरक्षा और गुप्तचर जैसे कार्यों को संभालने के लिए भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में काम करता है। आईबी भारत सरकार का एक गुप्तचर संगठन है जो देश की सुरक्षा और सीमावर्ती मामलों के लिए जिम्मेदार है।” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”आईबी का पूरा नाम क्या है?” answer-1=”आईबी का पूरा नाम आसूचना ब्यूरो या इंटेलिजेंस ब्यूरो है।” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”IB JIO Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?” answer-2=”IB JIO Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2023 है।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

Conculsion

इस लेख में, हमने IB JIO Recruitment 2023 in Hindi में सभी जानकारी जैसे की आवेदन तिथियां, शुल्क, पात्रता मानदंड, और IB JIO Grade 2 Salary के बारे में विस्तार से जाने है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपके पास इस लेख या IB JIO Recruitment 2023 से संबंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कृपया नीचे कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *