जानिए CTET जुलाई 2023 परीक्षा की तारीख एव सिलेबस: CTET Notification 2023 in Hindi

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CTET जुलाई 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह परीक्षा CBSE द्वारा आयोजित कराया जायेगा। जिन उम्मीदवारों के पास शिक्षा (education) में स्नातक की डिग्री है, वे CTET की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार CTET 2023 परीक्षा में रुचि रखते हैं, तो वे 27 अप्रैल 2023 से 26 मई 2023 के बीच फॉर्म भर सकते हैं। और उम्मीदवारों से अनुरोध है की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ ले।

इस लेख में, हम CTET Notification 2023 In Hindi से संबंधित सभी जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, शुल्क, पात्रता मानदंड, CTET 2023 की परीक्षा तिथि और CTET Syllabus 2023 के बारे में जानेंगे जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।

CTET Notification 2023 In Hindi

परीक्षा का नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2023
संगठन का नाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
श्रेणी teaching jobs
विज्ञापन संख्या CTET Notification 2023 In Hindi
आधिकारिक विज्ञापन की तारीख 25/04/2023
ROJGARWARRIORHINDI.COM

CTET Notification 2023 In Hindi

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 27/04/2023
आवेदन और भुगतान की अंतिम तिथि 26/05/2023
आवेदन संशोधन की तिथि 29 मई से 02 जुलाई 2023 तक
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि परीक्षा से पहले
CTET 2023 परीक्षा की तिथि जुलाई से अगस्त 2023 के बीच

आवेदन शुल्क

For Single Paper Fee (I Or II)

  • General / OBC / EWS: 1000/-
  • SC / ST / PwBD: 500/-
For Both Paper Fees (I & II)

  • General / OBC / EWS: 1200/-
  • SC / ST / PwBD: 600/-

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

आयु-सीमा

CTET परीक्षा 2023 में कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यह एक बहुत ही शानदार मौका है जो उन उम्मीदवारों के लिए है जो अध्यापन के क्षेत्र में अपनी कैरियर बनाना चाहते हैं। आप यदि CTET परीक्षा 2023 में भाग लेना चाहते हैं, तो अब आपको आयु से सम्बंधित कोई भी चिंता नहीं करनी होगी।

CTET books for paper 1 and 2

q? encoding=UTF8&ASIN=9391533779&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=rojgarwarrior 21&language=en INir?t=rojgarwarrior 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=9391533779 q? encoding=UTF8&ASIN=9326196143&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=rojgarwarrior 21&language=en IN

CTET 2023 Eligibility Criteria

CTET प्राथमिक स्तर और CTET जूनियर (मध्य) स्तर के लिए पात्रता मानदंड की विस्तृत जानकारी नीचे वर्णित हैं।

CTET Eligibility For Primary Level Teacher (Class I To V)

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय शिक्षण डिप्लोमा (Teaching Diploma In Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण होना चाहिये। (या)
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और विनियम-2002 के अनुसार NCTE के द्वारा मान्यता प्राप्त 2-वर्षीय डिप्लोमा (Diploma In Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण होना चाहिये। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा स्नातक (Bachelor Of Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण होना चाहिये। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा के विशेष शिक्षण कला (Special Teaching Education) में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण होना चाहिये। (या)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Post Graduation) में उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड / एम.एड (Integrated B.Ed/ M.Ed) में भी उत्तीर्ण होना चाहिए। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातक (Graduation) में उत्तीर्ण होना चाहिए और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (Bachelor In Education) होना चाहिए। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम (B.A/ B.Sc/ B.Com/ Etc) स्नातक (Graduation) में उत्तीर्ण होना चाहिए और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (Diploma In Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण होना चाहिये।

बी.एड डिग्री (B.Ed Degree) उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना (केवल प्राथमिक स्तर (I-IV) के लिए)

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड डिग्री प्राप्त की है, उन्हें (अनिवार्य रूप से) राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (The National Council For Teacher Education) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था से प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक के तौर पर नियुक्त होने के बाद 2 साल के भीतर एक 6 महीने का ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य होगा।

ध्यान दे: यह ब्रिज कोर्स की सूचना आपको केवल जानकारी के लिए बताई जा रही है, इसकी आवश्यकता तब होगी जब आप CTET/UP TET, SUPER TET की परीक्षाओ को, एव साक्षात्कार (Interview) तथा अन्य पात्रता मानदंड पास करके आप एक सरकारी शिक्षक बन जायेगे।

CTET Eligibility For Junior Level Teacher (Class VI To VIII)

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा में 4 वर्षीय स्नातक Bachelor In Elementary Education (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण होना चाहिये। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed Or B.A.Ed/B.Sc.Ed के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण होना चाहिये। (या)
  • स्नातक (Graduation) में उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (Diploma In Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण होना चाहिये। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) में उत्तीर्ण और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (बी.एड) में उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होना चाहिये। (या)
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक में उत्तीर्ण और NCTE के नियमों और मानदंडों के अनुसार शिक्षा में स्नातक (बी.एड) में 1 वर्षीय स्नातक (1-Year Bachelor In Education) में उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होना चाहिये। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) और विशेष शिक्षा में 1 वर्षीय बी.एड (B.Ed In Special Education) में उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होना चाहिये। (या)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर (Post Graduation) में उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड / एम.एड (Integrated B.Ed/ M.Ed) में भी उत्तीर्ण होना चाहिए।

CTET Syllabus And CTET Exam Pattern 2023

CTET परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, पहला प्राथमिक स्तर की परीक्षा है जो कक्षा I से V के लिए मान्य है और दूसरा माध्यमिक स्तर (जूनियर स्तर) की परीक्षा है जो कक्षा VI से VIII (या I से VIII) के लिए मान्य है। इनमे से उम्मीदवार कोई एक या दोनों परीक्षा दे सकते हैं।

यदि आप CTET Syllabus And CTET Exam Pattern 2023 (पेपर I & II) की पुरी जानकारी हिंदी में जानना चाहते है, तो यहां क्लिक करें।

पेपर I और पेपर II के लिए CTET Syllabus और Exam Pattern 2023 की पूरी जानकारी हिंदी में

CTET 2023 Exam Date

CTET जुलाई 2023 की परीक्षा जुलाई से अगस्त 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। CTET की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित माध्यम से द्विभाषी (हिंदी / अंग्रेजी) में आयोजित की जाएगी। यह CTET जुलाई 2023 की परीक्षा CBSE द्वारा आयोजित की जाती है।

How To Fill CTET 2023 Online aplication form

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए):-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)
  • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र
  • शिक्षा (education) में स्नातक की डिग्री/ डिप्लोमा (जैसे B.Ed/ BTC/ B.El.Ed/ D.Ed/ Etc)

अपलोड करने के लिए स्कैन किए गए दस्तावेज (फोटोग्राफ/हस्ताक्षर सहित):-

दस्तावेज़ (Jpeg/ Jpg) Size (In KB)
रंगीन फोटोग्राफ (10 – 200)
हस्ताक्षर (03 – 30)
  • उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं, वे CTET जुलाई 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवस्य पढ़ें ले।
  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें, और फिर बहुत ही सावधानी से फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरें।
  • पहले पंजीकरण करे (यदि पहले से है) तो पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और फिर बहुत सावधानी से फॉर्म को चरण दर चरण भरें।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले कृपया पूर्वावलोकन पृष्ठ (Preview Page) पर सभी कॉलमों को ध्यान से देखें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है)।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का एक प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में 12वी पास के लिए नौकरी, जाने कितना मिलेगा वेतन: Bihar Vidhan Sabha Security Guard Vacancy की पूरी जानकारी

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online registration | login
Official Notification click here

ctet nic in Official Website

Click Here
Join Us On Facebook | Telegram

CTET Notification 2023 In Hindi के लिए हाल ही पूछे गये प्रसन्न – FAQs

प्रश्न: सीटेट साल में कितनी बार होगा?

उत्तर: CTET की परीक्षा प्रतेक साल में दो बार आयोजित कि जाती है जो संभवत जुलाई और दिसम्बर माह में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कराई जाती है। पहले ये परीक्षा ऑफलाइन OMR SHEET के द्वारा होती थी। परन्तु दिसम्बर 2021 से यह परीक्षा ऑनलाइन कम्पुटर बेस्ड (CBT) माध्यम से हो रही है।

प्रश्न: 2023 में सीटेट का फॉर्म कब आएगा?

उत्तर: सीटेट 2023 का फॉर्म आ गया है। हल ही में NTA द्वारा जारी किये गये अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गये है। यदि उम्मीदवार CTET 2023 परीक्षा में रुचि रखते हैं, तो वे 27 अप्रैल 2023 से 26 मई 2023 के बीच फॉर्म भर सकते हैं।

प्रश्न: क्या सीटीईटी जुलाई 2023 में आयोजित किया जाएगा?

उत्तर: हाँ CTET जुलाई 2023 में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CTET जुलाई 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं जो CBSC द्वारा आयोजित किए जाएंगे। सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2023 है।

प्रश्न: सीटेट का फॉर्म कब से भरा जायेगा?

सीटेट 2023 का फॉर्म 27 अप्रैल 2023 से भरा जायेगा एव सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2023 है।

प्रश्न: सीटीईटी क्वालीफाई करने के बाद अगला कदम क्या है?

उत्तर: वैसे यह परीक्षा सरकारी शिक्षक बनने का पहला पड़ाव होता है जिसे पास करके आप अगले पड़ाव (Super TET, Interview And Other Eligibility Criteria) में जा सकते है, इन सभी पड़ावो को पास करके आप एक सरकारी शिक्षक बन सकते है। परन्तु आप केवल CTET पास करके भी CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक बन सकते है।

प्रश्न: सीटेट के फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: CTET जुलाई 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2023 है।

conculsion

इस लेख में, हमने सभी CTET जुलाई 2023 परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे आवेदन तिथियां, CTET 2023 परीक्षा तिथि, शुल्क और CTET 2023 पात्रता मानदंड के बारे में विस्तार से जाना है। यदि आपके पास इस लेख या CTET Notification 2023 In Hindi परीक्षा से संबंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कृपया नीचे कमेन्ट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *