CTET 2022 Application Form Date | Notification, Eligibility, Syllabus, and Dates

Ctet 2022 application form date

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) ने अपनी पूर्व-अधिसूचना में ctet 2022 application form date की घोषणा कर दिया है। इस सुचना में बताया गया है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिसम्बर में CTET की परीक्षा आयोजित करेगा, जो CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड़ में होगा, जोकि संभवतः दिसंबर में होना निश्चित किया गया है। जो उम्मीदवार CTET दिसंबर 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कृपया नीचे दी गई परीछा से जुडी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

ctet 2022 application form date
Ctet 2022 Application Form Date

[ez-toc]

CTET क्या है?

CTET का पूरा नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) होता है। जो उम्मीदवार सरकारी शिक्षक बनना चाहते है उन्हें ये CTET कि परीक्षा पास करना होता है। इस परीक्षा में उम्मीदवार का अध्यापन की कुशलता और उनकी छमता को देखा जाता है, इससे यह आकलन किया जाता है कि वह उम्मीदवार एक अच्छा शिक्षक बनने के योग्य है या नही। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) द्वारा ctet 2022 application form date की घोषणा कर दिया है।

वैसे यह परीक्षा सरकारी शिक्षक बनने का पहला पड़ाव होता है जिसे पास करके आप अगले पड़ाव (Super TET, Interview and other Eligibility Criteria) में जा सकते है, इन सभी पड़ावो को पास करके आप एक सरकारी शिक्षक बन सकते है। परन्तु आप केवल CTET पास करके भी CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक बन सकते है।


CTET का परीक्षा कब होगा? | CTET की परीक्षा कैसे होती है?

वैसे तो CTET की परीछा प्रतेक साल में दो बार आयोजित कि जाती है जो संभवत जुलाई और दिसम्बर माह में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कराई जाती है। पहले ये परीक्षा ऑफलाइन OMR SHEET के द्वारा  होती थी। परन्तु दिसम्बर 2021  से यह परीछा ऑनलाइन कम्पुटर बेस्ड (CBT) माध्यम से हो रही है। यह परीक्षा दो भाग में विभाजित रहती है।

इसमें पहला प्राइमरी स्तर कि परीक्षा  जो कक्षा  I-VI तक के लिए मान्य रहती है इसमें 150 प्रश्नों को पूछा जाता है, जिसका पूर्णांक 150 अंको होता है, और दूसरा माध्यमिक स्तर कि परीक्षा जो कक्षा VI-VIII (या I-VIII) के लिए मान्य रहती है इसमें भी 150 प्रश्नों को पूछा जाता है, और इसका भी पूर्णांक 150 अंको का रहता है।

उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार किसी एक परीक्षा को या फिर वो दोनों परीक्षाओं को दे सकता है। परीक्षा का प्रकार वस्तुनिष्ठ होता है। दोनों परीक्षाओ में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है, प्रतेक प्रश्न 1 अंक का होता है। प्रश्नों के गलत उत्तर दिए जाने पर कोई अंक नही कटा जाता है।


ctet 2022 application form date एग्जाम सिलेबस हिंदी में | CTET Syllabus For Paper 1 and paper 2 | PDF Download

CTET सिलेबस 2022 के लिए कोई सुचना जारी नही किया गया है यदि ctet syllabus या एग्जाम से सम्बंधित कोई सुचना आती है तो आप इसकी जानकारी ROJGAR WARRIOR.COM कि वेबसाइट पर जाके देख सकते है या फिर आप ctet.nic.in पर भी विजिट कर सकते है।

वैसे CTET का सिलेबस लगभग हर साल एक जैसा ही रहता है, इसमें समय को देखते हुए थोड़ा बहुत बदलाव होते रहते है। परन्तु उम्मीदवारों को CTET कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उसमे पूछे गये सवालो के पाठ्यक्रम कि सटीक जानकारी होना अति आवश्यक है CTET कि परीक्षा में दो पेपर कराये जाते है जिनके पाठ्यक्रम निम्नलिखित है-


CTET Syllabus For Paper 1 | CTET पेपर 1 का सिलेबस क्या है ?

  • कुल प्रश्नों कि संख्या – 150
  • पूर्णांक – 150
  •  समय – 2 घंटे 30 मिनट
  •  परीक्षा का प्रकार – वस्तुनिष्ठ(0bjective)
  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) बाल विकास, समावेशी शिक्षा, शिक्षाशास्त्र,और विशेष अवश्यकता वाले बच्चो को समझना, इत्यादि। (30 प्रश्न)
  2. भाषा-1(Language-1) भाषा कि समझ, भाषा विकास का शिक्षण, इत्यादि। (30 प्रश्न)
  3. भाषा-2(Language-2)  भाषा शिक्षण के सिद्धांत, भाषा कौशल, इत्यादि। (30 प्रश्न)
  4. पर्यावरण अध्यन (Environmental Studies) परिवार, और मित्र, भोजन,आश्रय,पानी,यात्रा,पर्यावरणीय अध्यन, इत्यादि। (30 प्रश्न)
  5. गणित (Mathematics) संख्या प्रणाली, गणितीय संक्रियाए (जोड़,घटाव,गुणा, भाग), ज्यामिति आकृतिया, स्थानिक समझ, और शैक्षिण मुद्दे, इत्यादि। (30 प्रश्न)

CTET Syllabus For Paper 2 | CTET पेपर 2 का सिलेबस क्या है ?

  • कुल प्रश्नों कि संख्या – 150
  • पूर्णांक – 150
  •  समय – 2 घंटे 30 मिनट
  •  परीक्षा का प्रकार – वस्तुनिष्ठ(0bjective)
  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र का पाठ्यक्रम (Child Development and Pedagogy) बाल विकास और अधिगम के साथ इसका सम्बन्ध, समावेशी शिक्षा, शिक्षाशास्त्र,और विशेष अवश्यकता वाले बच्चो को समझना, इत्यादि।  (30 प्रश्न)
  2. भाषा-1(Language-1)भाषा कि समझ, भाषा विकास का शिक्षण, इत्यादि। (30 प्रश्न)
  3. भाषा-2(Language-2)  भाषा शिक्षण के सिद्धांत, भाषा कौशल, इत्यादि। (30 प्रश्न)
  4. बिज्ञान और गणित (बिज्ञान और गणित के शिक्षको के लिए) या सामाजिक अध्ययन(सोशल साइंस के शिक्षको के लिए)इसमें उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विषयों का चयन करता है। यदि आप बिज्ञान और गणित लेते है तो आपको क्रमशः बिज्ञान में 30 प्रश्नों को और गणित में 30 प्रश्नों को हल करना रहता है वही दूसरी ओर अगर आप सामाजिक अध्ययन विषय का चुनाव करते है तो आप को 60 प्रश्नों को हल करना रहता है।

बिज्ञान के अंतर्गत – भोजन सामग्री, सजीवो का संसार, गतिशील चीजे और संचार, प्राकतिक संसाधन एवं शैक्षिण मुद्दे, इत्यादि। (30 प्रश्न)

गणित के अंतर्गत- संख्या प्रणाली,बीजगणित, ज्यामिति, और शैक्षिण मुद्दे, इत्यादि। (30 प्रश्न) 

सामाजिक अध्ययन-  इतिहास, भूगोल, सामाजिकऔर रजनीतिक जीवन, एवं शैक्षिण मुद्दे, इत्यादि। (60 प्रश्न)

नोट: अभी तक सिलेबस के बारे में कोई official notification नही आया है। जैसे ही कोई सुचना आती है तो आपको उसकी जानकारी सोशल मीडिया (Telegram/Facebook) के माध्यम से तत्काल दे देंगे। आप जिस भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है वहा आप ROJGAR WARRIOR के पेज को फॉलो करके, हमसे जुड़ सकते है। या फिर Latest Updates के लिए आप  हमारे ऑफिसियल वेबसाइट ROJGAR WARRIOR.COM पर जा सकते है।


ctet 2022 application form date and fees

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) ने 14 जुलाई को एक अधिसूचना जारी किया जिसमे यह बताया गया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  द्वारा दिसम्बर महीने में CTET कि परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह CTET का 16वां संस्करण होगा। तथा यह परीक्षा 20 भाषाओ में आयोजित होगा। CTET का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। परन्तु जारी किये गये संक्षिप्त अधिसुचना में ऑनलाइन फॉर्म कि तारीख, परीक्षा कि तारीख या इस बार हुए पाठक्रम में बदलाव की कोई बात नही कही गई।


CTET December 2022 Online Application fees

CTET द्वारा जारी किये गये संक्षिप्त अधिसुचना में ऑनलाइन फॉर्म शुल्क(Application Fees) कि जानकारी दी गये है जोकि इस प्रकार है-

Single Paper Fee (I Or II) Both Paper Fees (I & II)
  • General / OBC / EWS:  1000/-
  • SC / ST / PH:  500/-
  • General / OBC / EWS: 1200/-
  • SC / ST / PH: 600/-

नोट: शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई या ई-चालान के माध्यम से करे सकते है।


CTET December 2022 Eligibility Criteria In Hindi | CTET फॉर्म भरने की योग्यता क्या है?

CTET की परीक्षा दो भागो में होती है, यह क्रमशः प्राइमरी स्तर एवं माध्यमिक स्तर पर होती है। इन दोनों परीक्षाओ में अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित रहता है-


प्राथमिक स्तर (कक्षा I से V) के लिए शिक्षक बनने कि न्यूनतम योग्यता |

CTET Eligibility For Primary Level (Class I To V)

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय शिक्षण डिप्लोमा (Teaching Diploma In Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण हो। (या)
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और विनियम-2002 के अनुसार NCTE के द्वारा मान्यता प्राप्त  2-वर्षीय डिप्लोमा (Diploma In Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण हो। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा स्नातक (Bachelor Of Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण हो। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा के विशेष शिक्षण कला (Special Teaching Education) में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण हो। (या)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ  स्नातकोत्तर (Post Graduation) में उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड / एम.एड (Integrated B.Ed/ M.Ed) में भी उत्तीर्ण होना चाहिए। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातक (Graduation) में उत्तीर्ण होना चाहिए और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (Bachelor In Education) होना चाहिए। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम (B.A/B.Sc/ B.Com/Etc) स्नातक (Graduation) में उत्तीर्ण होना चाहिए और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (Diploma In Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण हो।

बी.एड डिग्री (B.Ed Degree) उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना (केवल प्राथमिक स्तर (I-IV) के लिए)

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड डिग्री प्राप्त की है, उन्हें (अनिवार्य रूप से) राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (The National Council For Teacher Education) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्त होने के बाद 2 साल के भीतर एक 6 महीने का ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य होगा।

NOTE: ब्रिज कोर्स की सूचना आपको केवल जानकारी के लिए बताई जा रही है, इसकी आवश्यकता तब होगी जब आप CTET/UP TET, SUPER TET की परीक्षाओ, साक्षात्कार (Interview) तथा अन्य पात्रता मानदंड पास करके एक सरकारी शिक्षक बन जायेगे।


माध्यमिक स्तर (कक्षा IV से VII) के लिए शिक्षक बनने कि न्यूनतम योग्यता |

CTET Eligibility For Secondary Level (Class VI To VIII)

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा में 4 वर्षीय स्नातक Bachelor In Elementary Education (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण हो। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed Or B.A.Ed/B.Sc.Ed के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण हो। (या)
  • स्नातक (Graduation) में उत्तीर्ण और  प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (Diploma In Elementary Education) के अंतिम वर्ष में हो या फिर उत्तीर्ण हो। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) में उत्तीर्ण और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (बी.एड) में उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष हो। (या)
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक में उत्तीर्ण और NCTE के नियमों और मानदंडों के अनुसार शिक्षा में स्नातक (बी.एड) में 1 वर्षीय स्नातक (1-Year Bachelor In Education) में उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष हो। (या)
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) और विशेष शिक्षा में 1 वर्षीय बी.एड (B.Ed In Special Education) में उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष हो। (या)
  • उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ  स्नातकोत्तर (Post Graduation) में उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही 3 वर्षीय एकीकृत बी.एड / एम.एड (Integrated B.Ed/ M.Ed) में भी उत्तीर्ण होना चाहिए।

How To Fill CTET December 2022 Online Application Form | CTET का फॉर्म कैसे भरे?

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए)-

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल प्रमाण पत्र
  • शिक्षा प्रमाणपत्र में डिग्री/डिप्लोमा (जैसे B.Ed/BTC/B.El.Ed/D.Ed/Etc)

अपलोड करने के लिए कुछ स्कैन किए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता है (फोटो और हस्ताक्षर सहित)-

  • Photograph  (Jpeg/Jpg)  फोर्मेट में और उसकी साईज  (10KB – 200 KB) के बीच में होनी चाहिए।
  • Signature  (Jpeg/Jpg) फोर्मेट में और उसकी साईज (4 KB – 30 KB) के बीच में होनी चाहिए।

आप को CTET दिसम्बर 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले उपरोक्त दिए गये सभी दस्तावेजो को अपने पास पहले से ही रख ले। और ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप भीं एक बार Official Notification जरुर पढ़ें ले। और जैसे ही आवेदन शुरु हो जाता है आप समय रहते फॉर्म को जरुर भर ले।

  •  फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके (या ROJGAR WARRIOR.COM पर जाकर ) आप अपना फॉर्म भर सकते है।
  • और फिर फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप बहुत सावधानी से भरें।
  • अगर फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आती है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले कृपया पूर्वावलोकन पेज पर सभी कॉलमों को ध्यान से देखें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है।)
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

Read Also: sbi po 2022 exam – Notification, salary, अन्य सभी जानकारीया हिंदी में

IMPORTANT LINKS
Apply Online Click Here
CTET Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Us On Telegram Click Here
Rojgar Warrior(Official) Click Here

1 thought on “CTET 2022 Application Form Date | Notification, Eligibility, Syllabus, and Dates”

  1. Pingback: sbi po 2022 exam date - Notification, Exam, salary, और अन्य सभी जानकारीया हिंदी में Rojgar Warrior Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *