CCC क्या है? सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में: CCC Course 2023

जैसा की आप जानते है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) प्रतेक महीने CCC Course के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। यह 3 महीने का एक कंप्यूटर कोर्स है जो NIELIT संस्था द्वारा कराया जाता है।

इस कोर्स का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति कंप्यूटर की मूल अवबोधना को स्पष्टत: समझ सके और इसका प्रयोग कर सके, इसके साथ ही आपके करियर के कई आप्शन भी खुल जाते है। ‘सीसीसी कंप्यूटर कोर्स’ का प्रमाणपत्र विभिन्न सरकारी और निजी कंपनियों में कई कंप्यूटर संबंधित पदों के लिए मांगा जाता है।

यदि आप सीसीसी कोर्स में रुचि रखते हैं, तो आप इस कोर्स के लिए महीने के अंतिम तिथि से पहले इसका आवेदन कर सकते हैं, इसका ऑनलाइन आवेदन हर महीने होता है।

इस लेख में, हम CCC course से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की CCC course fees, exam date, CCC course syllabus, और सीसीसी पासिंग ग्रेड के बारे में जानेंगे, जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।

NIELIT CCC Course Details

कार्स का नाम सीसीसी (course on computer concept)
कोर्स के अवधि 3 महीने
संस्था का नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT)
ROJGAR WARRIOR HINDI. COM

NIELIT CCC Course Details in Hindi

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ प्रतेक माह की पहली तारीख से
आवेदन और भुगतान की अंतिम तिथि प्रतेक माह के आखिरी तारीख तक
एडमिट कार्ड जारी करने कि तिथि परीक्षा से 01 सप्ताह पहले
परीक्षा कि तिथि प्रतेक माह के पहले सप्ताह में

सीसीसी course fees

  • General / OBC / EWS: 590/-
  • SC / ST: 590/-
  • All Category Female: 590/-

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

CCC age limit

NIELIT संस्था द्वारा सीसीसी कोर्स के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है?

सीसीसी एक 3 महीने का कंप्यूटर कोर्स है जो NIELIT संस्था द्वारा कराया जाता है। इस कोर्स का मकसद है कि हर कोई कंप्यूटर की मूल अवधारणा को समझ सके।

CCC course के पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद, छात्र को अपने व्यक्तिगत/ व्यावसायिक कार्य करने, इंटरनेट (वेब) पर जानकारी देखने, ईमेल प्राप्त करने और भेजने, अपनी व्यावसायिक प्रस्तुतियाँ तैयार करने, छोटे डेटाबेस बनाए रखने जैसे कार्यो के लिए कंप्यूटर का उपयोग करने में सक्षम हो जायेगा।

CCC full form in Hindi

CCC का फुल फॉर्म Course On Computer Concepts. हिंदी में इसे “कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम” कहा जाता है।

CCC course duration

सीसीसी कोर्स की समयावधि 3 महीने की होती है। यह एक कंप्यूटर कोर्स है, वैसे तो CCC के पाठ्यक्रम को पूरा करने की कुल समयावधि 80 घंटे है, जिसमें सिद्धांत (Theory) के लिए 25 घंटे, व्यावहारिक (Practical) के लिए 50 घंटे, और ट्यूटोरियल (Tutorials) के लिए 05 घंटे शामिल हैं। यदि CCC के पाठ्यक्रम का गहन अध्यन किया जाये तो यह कोर्स केवल 3 से 4 सप्ताह में पुरा किया जा सकता है।

CCC course book 2023

q? encoding=UTF8&ASIN=9324192671&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=rojgarwarrior 21&language=en INir?t=rojgarwarrior 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=9324192671 q? encoding=UTF8&ASIN=9324192663&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=rojgarwarrior 21&language=en INir?t=rojgarwarrior 21&language=en IN&l=li3&o=31&a=9324192663

CCC Eligibility Criteria

NIELIT सीसीसी कोर्स के लिए कोई भी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नही है। यदि आप 8वी पास है तब भी आप इस कोर्स को कर सकते है। एव उम्मीदवार निम्नलिखित तीन तरीकों से NIELIT सीसीसी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। और इन तीनो तरीको के लिए पात्रता मानदंड एक ही हैं।

  1. नाइलिट-अनुमोदित संस्थानों द्वारा।
  2. सीसीसी आयोजित करने के लिए नाइलिट से एक विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त करने वाले सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों/कॉलेजों द्वारा।
  3. प्रत्यक्ष आवेदक (Direct Applicants) अर्थात उम्मीदवार अनुमोदित संस्थानों या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल/ कॉलेज के द्वारा ही नही बल्कि प्रत्यक्ष रूप (Direct Applicants) से भी आवेदन कर सकते है।

CCC Exam Date 2023

सीसीसी कोर्स की परीक्षा प्रतेक माह के पहले सप्ताह में आयोजित की जाती है। सीसीसी के ऑनलाइन आवेदन से लेकर सीसीसी परीक्षा की तिथि तक का पुरा विवरण नीचे दिया गया है।

परीक्षा का महिना ऑनलाइन आवेदन की तिथि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि परीक्षा का समय
जनवरी 01 नवम्बर 30 नवम्बर जनवरी के पहले सप्ताह में
फ़रवरी 01 दिसम्बर 31 दिसम्बर फ़रवरी के पहले सप्ताह में
मार्च 01 जनवरी 31 जनवरी मार्च के पहले सप्ताह में
अप्रैल 01 फ़रवरी 28/29 फ़रवरी अप्रैल के पहले सप्ताह में
मई 01 मार्च 31 मार्च मई के पहले सप्ताह में
जून 01 अप्रैल 30 अप्रैल जून के पहले सप्ताह में
जुलाई 01 मई 31 मई जुलाई के पहले सप्ताह में
अगस्त 01 जून 30 जून अगस्त के पहले सप्ताह में
सितम्बर 01 जुलाई 31 जुलाई सितम्बर के पहले सप्ताह में
अक्टूबर 01 अगस्त 31 अगस्त अक्टूबर के पहले सप्ताह में
नवम्बर 01 सितम्बर 30 सितम्बर नवम्बर के पहले सप्ताह में
दिसम्बर 01 अक्टूबर 31 अक्टूबर दिसम्बर के पहले सप्ताह में

CCC Grade System

सीसीसी परीक्षा में कुल 100 प्रसन्न होते है, सीसीसी में पास होने के लिए कम से कम 50 प्रश्नों के सही उत्तर देने होते है। इस पासिंग मार्क्स को ग्रेड के द्वारा दर्शाया जाता है जो निम्लिखित है।

प्रतिशत  ग्रेड 
85% से ऊपर S
75% – 84% A
65% – 74% B
55% -64% C
50% – 54% D

चार्ट देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि सीसीसी के लिए सबसे अच्छा ग्रेड कौन सा है। लेकिन हर ग्रेड अच्छा है, यह आपके कंप्यूटर के ज्ञान पर निर्भर करता है। वैसे अधिकतर वैकेंसी में केवल सीसीसी कोर्स का पासिंग सर्टिफिकेट ही मांगते हैं, ग्रेड नहीं देखा जाता है। वहा यह देखा जायेगा की कंप्यूटर पर कार्यो को करने में आप कितना कुशल है।

CCC course syllabus in hindi 2023

इस परीक्षा में 100 वैकल्पिक प्रश्न (वस्तुनिष्ट/ सही-गलत) आते है, जो 100 अंकों का होता हैं। और परीक्षा का समय अवधि 03 घंटे की होती है। तथा इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। यदि आप सीसीसी सिलेबस की पूरी जानकरी जानना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कीजिये।

CCC सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पुरी जानकारी हिंदी में

How To Fill CCC course Online Form 2023

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए):-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)
  • फॉर्म भरने के लिए कक्षा 10वीं का प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)

अपलोड करने के लिए स्कैन किए गए दस्तावेजों (फोटोग्राफ/हस्ताक्षर सहित):-

दस्तावेज़ (Jpeg/Jpg) Size (In KB)
रंगीन फोटोग्राफ 50 KB से कम (132 px चौड़ाई और 170 px ऊंचाई)
हस्ताक्षर 20 KB से कम (170 px चौड़ाई और 132 px ऊंचाई)
बाएं अंगूठे का निशान 20 KB से कम (170 px चौड़ाई और 132 px ऊंचाई)

उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं, वे NIELIT CCC का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और इन चरणों का पालन करते हुए सीसीसी के लिए online आवेदन करे।

  • दाहिने साइड पैनल पर अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें।
  • पाठ्यक्रम का चयन करें। (कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम की तरह – सीसीसी)
  • व्यक्तिगत विवरण जमा करें।
  • संपर्क विवरण जमा करें।
  • पता विवरण जमा करें।
  • शिक्षा विवरण जमा करें (यदि कोई हो)।
  • जिस तरह से परीक्षा (प्रत्यक्ष / संस्थान) का विवरण जमा करें।
  • पहचान विवरण जमा करें।
  • शुल्क भुगतान – फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले कृपया पूर्वावलोकन पृष्ठ पर सभी कॉलमों को सावधानीपूर्वक जांचें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है)।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का एक प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें: सीसीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पुरी जानकारी हिंदी में

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online click here
CCC syllabus 2023 click here

student NIELIT login

click here
Official Website
click here
Join Us On Facebook | Telegram

NIELIT CCC Course Details in Hindi FAQs

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”ट्रिपल सी की फीस कितनी होती है?” answer-0=”ट्रिपल सी फॉर्म के online आवेदन के लिए 590 रुपया फीस है। जो सभी उम्मीदरो पर लागू होती है।” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”ट्रिपल सी कितने महीने का कोर्स होता है?” answer-1=”ट्रिपल सी की समयावधि 3 महीने की होती है। वैसे तो CCC कोर्स के पाठ्यक्रम को पूरा करने की कुल समयावधि 80 घंटे है, जिसमें सिद्धांत (Theory) के लिए 25 घंटे, व्यावहारिक (Practical) के लिए 50 घंटे, और ट्यूटोरियल (Tutorials) के लिए 05 घंटे शामिल हैं।” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”ट्रिपल सी करने से क्या फायदा होता है?” answer-2=”इस कोर्स का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति कंप्यूटर की मूल अवबोधना को स्पष्टत: समझ सके और इसका प्रयोग कर सके, इसके साथ ही आपके करियर के कई आप्शन भी खुल जाते है। ‘सीसीसी कंप्यूटर कोर्स’ का प्रमाणपत्र विभिन्न सरकारी और निजी कंपनियों में कई कंप्यूटर संबंधित पदों के लिए मांगा जाता है।” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”ट्रिपल सी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?” answer-3=”ट्रिपल सी में पास होने के लिए कम से कम 50 अंक चाहिए। इस परीक्षा में 100 वैकल्पिक प्रश्न (वस्तुनिष्ट/ सही-गलत) आते है, जो 100 अंकों का होता हैं।” image-3=”” headline-4=”h3″ question-4=”सीसीसी में क्या पढ़ाया जाता है?” answer-4=”सीसीसी एक कंप्यूटर कोर्स है। इसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर के बेसिक कार्य करने के तरीके, ई-मेल, एम एस ऑफिस, इन्टरनेट, वेब इत्यदि पढाया जाता है।” image-4=”” headline-5=”h3″ question-5=”सीसीसी परीक्षा में कितने प्रश्न होते हैं?” answer-5=”इस परीक्षा में 100 वैकल्पिक प्रश्न (वस्तुनिष्ट/ सही-गलत) होते है, जो 100 अंकों का होता हैं। और परीक्षा का समय अवधि 03 घंटे की होती है। तथा इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।” image-5=”” count=”6″ html=”true” css_class=””]

Conculsion

इस लेख में, हमने सभी सीसीसी कोर्स से संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन तिथियां, शुल्क, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, सीसीसी सिलेबस, परीक्षा कि तिथि, और पासिंग ग्रेड के बारे में विस्तार से जाना है।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आएगा। यदि आपके पास इस लेख CCC Course 2023 से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया नीचे कमेंट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *