BHU SET 2023: आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, एव पात्रता सहित पूरी जानकारी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्कूल प्रवेश प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 के लिए L.K.G, नर्सरी और कक्षा 1, 6वीं, 9वीं और 11वीं के लिए BHU SET (School Entrance Test) 2023 ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किए हैं। यदि छात्र BHU / CHS या कोई अन्य प्रसिद्ध स्कूल में अध्ययन के इच्छुक हैं  तो वे 25 फरवरी 2023 से 30 मार्च 2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं। और उम्मीदवार से अनुरोध है की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें ले। इस लेख में, हम सभी बीएचयू सेट (स्कूल प्रवेश परीक्षा) 2023 संबंधित सभी जानकारी जानेगे जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, शुल्क, आयु, पात्रता मानदंड, बीएचयू सेट पाठ्यक्रम, बीएचयू स्कूल प्रवेश चयन प्रक्रिया, और परीक्षा पैटर्न जो नीचे वर्णित हैं।

नोट:- जैसा कि आप जानते हैं कि एलकेजी (L.K.G.), नर्सरी और कक्षा पहली और छठी के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उनका प्रवेश ई-लॉटरी के माध्यम से होगा। वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा अपने निर्धारित तिथि को होगी जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है.

BHU SET 2023: आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, एव पात्रता सहित पूरी जानकारी

 

 

BHU SET Notification 2023

परीक्षा का नाम बीएचयू सेट (स्कूल प्रवेश परीक्षा) 2023
कक्षा में प्रवेश L.K.G, नर्सरी और कक्षाएं (पहली, छठी, नौवीं और 11वीं)
संगठन का नाम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
विज्ञापन संख्या बीएचयू सेट 2023-24
आधिकारिक विज्ञापन की तारीख 23/02/2023
ROJGARWARRIORHINDI.COM

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 25/02/2023
आवेदन और भुगतान की अंतिम तिथि 30/03/2023
ऑनलाइन आवेदन सुधार तिथि 31 मार्च – 4 अप्रैल 2023
एडमिट कार्ड (केवल कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए) 15 अप्रैल 2023
कक्षा 9वीं के लिए परीक्षा तिथि 26 अप्रैल 2023 (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक)
परीक्षा तिथि कक्षा 11वीं (गणित) 27 अप्रैल 2023 (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक)
परीक्षा तिथि कक्षा 11वीं (जीव विज्ञान) 28 अप्रैल 2023 (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक)
परीक्षा तिथि कक्षा 11वीं (कला) 29 अप्रैल 2023 (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक)
परीक्षा तिथि कक्षा 11वीं (वाणिज्य) 30 अप्रैल 2023 (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक)
उत्तर कुंजी (कक्षा 9वीं और 11वीं का) 25 मई 2023
परिणाम (केवल कक्षा 9वीं और 11वीं का) 05 जून 2023

आवेदन शुल्क

  • General / OBC / EWS: 750/-
  • SC / ST / PWD: 500/-

आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से कर सकते है।

आयु-सीमा

कक्षा आयु
L.K.G 4 से 5 वर्ष (आयु 01 अप्रैल 2018 से 01 अप्रैल 2019 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित)
नर्सरी 5 से 6 वर्ष (आयु 01 अप्रैल 2017 से 01 अप्रैल 2018 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित)
कक्षा पहली (1st) 6 से 8 वर्ष (आयु 01 अप्रैल 2015 से 01 अप्रैल 2017 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित)
कक्षा 6वीं 10 से 12 वर्ष (आयु 30 सितंबर 2011 से 30 सितंबर 2013 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित)
कक्षा 9वीं 13 से 15 वर्ष (आयु 30 सितंबर 2008 से 30 सितंबर 2010 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित)
कक्षा 11वीं जन्मतिथि 30.09.2005 से पहले की नहीं होनी चाहिए

BHU SET 2023 L.K.G, नर्सरी, कक्षा 1, 6वीं, 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए कुल सीटें

L.K.G, नर्सरी और कक्षा 1 और 6 के लिए प्रवेश की कुल सीटें

BHU SET 2023 L.K.G, नर्सरी, कक्षा 1, 6वीं, 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए कुल सीटें

कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए प्रवेश की कुल सीटें

कक्षा कुल सीटें
सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल (कक्षा 9वीं के लिए) 100 सीटें
सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल (कक्षा 9वीं के लिए) 06 सीटें
सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल (कक्षा 11वीं के लिए) मैथ्स स्ट्रीम- 38+50, बायोलॉजी स्ट्रीम- 25, आर्ट्स स्ट्रीम- 12, और कॉमर्स स्ट्रीम- 12
सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल (कक्षा 11वीं के लिए) मैथ्स स्ट्रीम- 17, बायोलॉजी स्ट्रीम- 16, आर्ट्स स्ट्रीम- 40, और कॉमर्स स्ट्रीम- 25

BHU SET 2023 L.K.G, नर्सरी, कक्षा 1, 6वीं, 9वीं और 11वीं के लिए पात्रता मानदंड

L.K.G, नर्सरी और कक्षा 1 को छोड़कर, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से उससे पिछली कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें उम्मीदवार प्रवेश लेना चाहता है।

कक्षा पात्रता
कक्षा 6वीं उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
कक्षा 9वीं उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
कक्षा 11 कक्षा 10 वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से अंकों के आवश्यक प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की है जिसका उल्लेख नीचे किया गया है
मैथ्स एंड बायोलॉजी स्ट्रीम 60% अंकों के साथ कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण
मैथ्स और साइंस स्ट्रीम 50% अंकों के साथ कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण
कॉमर्स स्ट्रीम 55% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण
आर्ट्स स्ट्रीम आर्ट्स स्ट्रीम से 10वीं पास होनी चाहिए।

BHU SET Admit Card 2023: BHU School Entrance Exam Admit Card

BHU के स्कूल प्रवेश परीक्षा के तारीख कि घोषणा कर दी गयी है। कक्षा 9वी एव कक्षा 11वी के प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2023 को घोषित किया जायेगा।

How To Fill BHU SET Online Application Form 2023

आवश्यक दस्तावेज (फॉर्म भरने के लिए):-

  • आधार कार्ड (या कोई अन्य वैध फोटो पहचान पत्र)
  • पिछली कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं की )
  • जाति प्रमाण पत्र

अपलोड करने के लिए स्कैन किए गए दस्तावेजों की आवश्यकता है (फोटोग्राफ/हस्ताक्षर सहित):-

दस्तावेज़ (Jpeg/ Jpg) Size (In KB)
फोटोग्राफ (4.5 X 3.5) 100 KB के कम
हस्ताक्षर 100 KB के कम
माता – पिता / अभिभावक के हस्ताक्षर 100 KB के कम
  • उम्मीदवार जो भारत के नागरिक हैं, वे BHU SET 2023 Online Application Form का ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और फिर बहुत सावधानी से फॉर्म स्टेप बाय स्टेप भरें।
  • पहले पंजीकरण करे (यदि पहले से है) तो पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और फिर बहुत सावधानी से फॉर्म को चरण दर चरण भरें।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने से पहले कृपया पूर्वावलोकन पृष्ठ पर सभी कॉलमों को ध्यान से देखें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (सुनिश्चित करें कि आपका भुगतान सफल हो गया है)।
  • फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद, कृपया फॉर्म और शुल्क रसीद का एक प्रिंटआउट लें और इसे सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें: BHU Entrance Exam Syllabus and Exam Pattern for class 6th and 11th: जाने BHU SET 2023 की पुरी जानकारी

महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online click here
Official Notification For L.K.G, Nursery, And Class 1 & 6 hindi | English
Official Notification For Classes 9 & 11 hindi | English

BHU Entrance exam syllabus

click here

BHU Online Student Portal Official Website

Click Here
Join Us On Facebook | Telegram

BHU SET 2023 FAQs

What Is BHU SET? (बीएचयू सेट क्या है?)

BHU SET का मतलब बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी स्कूल एंट्रेंस टेस्ट है।

How Can I Get Admission In BHU For Class 6? (मैं कक्षा 6 के लिए बीएचयू में प्रवेश कैसे प्राप्त कर सकता हूं?)

यदि उम्मीदवार का नाम ई-लॉटरी सूची में हैं और उनके पास कक्षा 5 वीं की मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) और जाति प्रमाण पत्र है, तो वे बीएचयू में प्रवेश ले सकते हैं।

Is BHU Govt Or Private? (बीएचयू सरकारी है या प्राइवेट?)

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एक सरकारी विश्वविद्यालय है। जिसकी स्थापना मदन मोहन मालवीय द्वारा  सन 1916 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले किया था।

BHU SET 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

BHU SET 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *