BHU Entrance Exam 2023 Syllabus for Class 9th & 11th: BHU Entrance Exam Syllabus की पूरी जानकारी

जैसा कि आप जानते है बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्कूल प्रवेश प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 के लिए L.K.G, नर्सरी और कक्षा 1, 6वीं, 9वीं और 11वीं के लिए BHU SET (School Entrance Test) 2023 ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किए हैं। यदि छात्र BHU / CHS या कोई अन्य प्रसिद्ध स्कूलो में अध्ययन के इच्छुक हैं तो वे 25 फरवरी 2023 से 30 मार्च 2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं। और इस लेख में हम BHU Entrance Exam Syllabus 2023 and BHU Exam Pattern 2023 के बारे में जानेगे।

 

BHU School Admission Through E-Lottery

वर्ष 2021 से BHU स्कूल प्रवेश परीक्षा में L.K.G, नर्सरी और कक्षा 1, एव 6वीं का परीक्षा (Entrance Exam) नही करता है। अब वह ई-लाटरी के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करता है। और एक सूची जारी करता है उसी जारी हुए सूची के माध्यम से स्कूलो में बच्चो का दाखिला किया जाता है। और केवल कक्षा 9वी और 11वी के छात्रो का प्रवेश परीक्षा ही कराया जाता है।

आगे इस लेख में हम कक्षा  9वी और 11वी के प्रवेश परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम का पैटर्न जानेगे। अगर आप BHU School Admission/ Counseling कब है, स्कूल में कुल सिट कितनी है, या दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या चाहिए ये जानना चाहते है तो  यहा क्लिक करे

BHU Entrance Exam Syllabus & Exam Pattern 2023

BHU Entrance Exam 2023 Syllabus and Exam Pattern for classes 9th and 11th

BHU class 9 entrance exam 2023 syllabus

कक्षा 9 के लिए BHU Entrance Exam Syllabus के विषय निम्नलिखित है

  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • गणित
  • सामाजिक विज्ञान
  • विज्ञान

यदि आप BHU स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करके उनमे अपना एडमिशन करवाना चाहते है तो आपको  अपनी पिछली कक्षा के विषयों को अच्छे तरह से पढना है। वो विषये अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान है।

BHU Entrance Exam date & pattern for class 9th

इस परीक्षा में पूछे गये प्रश्न आठवीं कक्षा तक का होगा। इस बार आपकी परीक्षा 26 April 2023 को  कि होगी। जिसमें 100 एमसीक्यू (MCQs) शामिल होंगे जिसके लिए आपको 2 घंटे (8.00 AM से 10.00 AM) का समय मिलेगा।

BHU class 11 entrance exam 2023 syllabus

कक्षा 11 के लिए BHU Entrance Exam Syllabus के विषय निम्नलिखित है

  • मैथ्स ग्रुप (Maths Group): इंग्लिश, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और जनरल स्टडीज।
  • जैव समूह (Bio Group): अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और सामान्य अध्ययन।
  • कला समूह (Arts Group): अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गणित और सामान्य अध्ययन।
  • वाणिज्य समूह (Commerce Group): अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, गणित और सामान्य अध्ययन।

यदि आप BHU स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करके उनमे अपना एडमिशन करवाना चाहते है तो आपको अपनी पिछली कक्षा के विषयों को अच्छे तरह से पढना होगा।

BHU Entrance Exam date & pattern for class 11th

इस परीक्षा में पूछे गये प्रश्न दसवी कक्षा तक का होगा। और आपकी परीक्षा आपके चुने गये विषयों के आधार पे होगी होगी जो निम्नलिखित है। जिसमें भी 100 एमसीक्यू (MCQs) शामिल होंगे जिसके लिए आपको 2 घंटे (8.00 AM से 10.00 AM) का समय मिलेगा।

  • कक्षा 11वीं (गणित) के लिए परीक्षा तिथि – 27 अप्रैल 2023 (सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक)
  • कक्षा 11वीं (जीव विज्ञान) के लिए परीक्षा तिथि – 28 अप्रैल 2023 (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक)
  • कक्षा 11वीं (कला) के लिए परीक्षा तिथि – 29 अप्रैल 2023 (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक)
  • कक्षा 11वीं (वाणिज्य) के लिए परीक्षा तिथि – 30 अप्रैल 2023 (सुबह 8 बजे से 10 बजे तक)

BHU School entrance exam admit card 2023

BHU के स्कूल प्रवेश परीक्षा के तारीख कि घोषणा कर दी गयी है। कक्षा 9वी एव कक्षा 11वी के प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2023 को घोषित किया जायेगा। जिसकी जानकारी आपको हमारे Official Website rojgar warrior पर दे दी जाएगी। अगर आप BHU स्कूल प्रवेश प्रवेश परीक्षा की तारीख, स्कूल में कुल सिट कितनी है, या दाखिले के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या चाहिए या BHU School Entrance exam से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी चाहते है तो  यहा क्लिक करे

यह भी पढ़ें: BHU SET 2023: आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, एव पात्रता सहित पूरी जानकारी

Important Links

BHU School Entrance Exam full details  click here
download Classes 9 & 11 syllabus PDF hindi | english
BHU Online Student Portal click here
Join Us On Facebook | Telegram

BHU Entrance Exam Syllabus FAQS

How Can I Get Admission In BHU For Class 6? (मैं कक्षा 6 के लिए बीएचयू में प्रवेश कैसे प्राप्त कर सकता हूं?)

यदि उम्मीदवार का नाम ई-लॉटरी सूची में हैं और उनके पास कक्षा 5 वीं की मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) और जाति प्रमाण पत्र है, तो वे बीएचयू में प्रवेश ले सकते हैं।

Is BHU Govt Or Private? (बीएचयू सरकारी है या प्राइवेट?)

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) एक सरकारी विश्वविद्यालय है। जिसकी स्थापना मदन मोहन मालवीय द्वारा सन 1916 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले किया था।

Can We Get Direct Admission In BHU? क्या बीएचयू में डायरेक्ट एडमिशन मिल सकता है?

नहीं, बीएचयू में सीधे प्रवेश पाने की कोई प्रक्रिया नहीं है। बीएचयू प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद आप बीएचयू में प्रवेश ले सकते हैं।

BHU SET 2023 का Admit Card कब जारी किया जायेगा?

BHU SET 2023 के कक्षा 9वी एव कक्षा 11वी के प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2023 को घोषित किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *